पिता बेचते थे सब्जी और बेटी बन गई सिविल जज, कभी फीस भरने के नहीं थे पैसे

कुलदीप राघव

Sep 14, 2023

सिविल जज बनीं अंकिता

मध्य प्रदेश में सिविल जज वर्ग-2 में एससी कोटे से पांचवीं रैंक हासिल कर अंकिता नागर सिविल जज बन गई हैं।

Credit: Instagram

Latest Govt. Jobs 2023

आर्थिक तंगी झेली

आर्थिक तंगी के बीच कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल कैसे की जाती है, संघर्ष कर रहे छात्रों को इंदौर की अंकिता नागर से सीखनी चाहिए।

Credit: Instagram

पिता बेचते हैं सब्जी

अंकिता के माता पिता इंदौर के मूसाखेड़ी रोड पर लक्ष्मी और अशोक नागर सब्जी का ठेला लगाते हैं। दोनों पति-पत्नी लंबे अर्से से इंदौर (Indore) की गलियों में सब्जी बेचते हैं।

Credit: Instagram

अंकिता ने बेची सब्जी

जिस वक्त सिविल जज का परिणाम आया , अंकिता यहां सब्जी बेच रही थीं।

Credit: Instagram

फॉर्म भरने के नहीं थे पैसे

सिविल जज बनी अंकिता ने बताया कि एक समय में हमारे पास फॉर्म भरने के लिए 800 रुपये नहीं थे।

Credit: Instagram

बचपन से बनना चाहती थीं जज

अंकिता शुरू से ही जज बनना चाहती थी। कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई के दौरान से ही वह तैयारी शुरू कर दी थी।

Credit: Instagram

नहीं की शादी

अंकिता के बड़े भाई और छोटी बहन की शादी हो गई है लेकिन उन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए शादी नहीं की।

Credit: Instagram

खुद बेची सब्जी

अंकिता घर की आर्थिक स्थिति से वाकिफ थीं, इसलिए जब भी समय मिलता, वह माता पिता के साथ सब्जी बेचने का काम करतीं।

Credit: Instagram

तीन बार हुईं असफल

29 वर्षीय अंकिता नागर ने बताया कि सिविल जज भर्ती परीक्षा में तीन बार असफल होने के बाद भी मैंने हिम्मत नहीं हारी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया का इकलौता पक्षी जो मुंह से करता है मल, धुरंधर भी नहीं बता पाए नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें