Jan 10, 2025
जब देश के टॉप विश्वविद्यालयों की बात की जाती है तो दिल्ली की 7 यूनिवर्सिटी का नाम सबसे पहले आता है।
Credit: Istock
जिसमें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, जामिया हमदर्द, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय और नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी शामिल है।
Credit: Istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली की सबसे फर्जी यूनिवर्सिटी कौन सी है।
Credit: Istock
अगर आप दिल्ली के इस विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लेते हैं तो समझ लीजिए आपका करियर तबाह हो जाएगा।
Credit: Istock
बीते वर्ष यूजीसी की ओर से जारी फेक यूनिवर्सिटी के मुताबिक इस लिस्ट में एक दो नहीं बल्कि 9 विश्वविद्यालय शामिल हैं। जिसमें All India All India Institute of Public & Physical Health Sciences (AIIPHS) Office Kh. No. 608-609, 1st Floor, Alipur, Delhi-110036 है।
Credit: Istock
वहीं दूसरे नंबर पर कमर्सियल यूनिवर्सिट लिमिटेडदरियागंज,दिल्ली (Commercial University Ltd, Daryaganj, Delhi) और यूनाइटेड नेशनल यूनिवर्सिटी (United Nation University Delhi) भी फर्जी यूनिवर्सिटी है।
Credit: Istock
एडीआर सेंट्रिक ज्यूड्रिकल यूनिवर्सिटी एडीआर हाउस गोपाला टावर, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली 110008, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ इंप्लॉइमेंट, रोजगार सेवा सदन, 672 संजय एंक्लेव, दिल्ली 110033 भी फर्जी यूनिवर्सिटी है।
Credit: Istock
साथ ही Adhyatmik Vishwavidyalaya (Spiritual University), Phase-I, Vijay Vihar, Rithala, Rohini, Delhi-110085 भी फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में शामिल हैं।
Credit: Istock
दिल्ली के इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने से छात्रों को बचना चाहिए। अगर आप यहां दाखिला लेते हैं तो समझ लीजिए आपका करियर बर्बाद है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स