Dec 16, 2024
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा विभाग है, जबकि दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
Credit: Meta-AI
विशाल नेटवर्क होने की वजह से इससे जुड़े किस्से भी कई रोचक हैं, इन्हीं में से एक से आपको अवगत करा रहे है।
Credit: Meta-AI
महाराष्ट्र के अहमदनगर में, श्रीरामपुर और बेलापुर स्टेशन (Shrirampur And Belapur Stations) दोनों एक ही जगह पर बने हैं।
Credit: Meta-AI
कमाल की बात ये है कि दोनों रेलवे स्टेशन के बीच केवल एक पटरी का अंतर है।
Credit: Meta-AI
पटरी के एक तरफ श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन है, वहीं दूसरी पार बेलापुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म है।
Credit: Meta-AI
इसके कोई शक नहीं कोई भी यहां आकर एक बार कन्फ्यूज हो जाएगा, क्योंकि यहां प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर लगेगा कि हम तो सही जगह थे, पर यहां तो दूसरा स्टेशन है।
Credit: Meta-AI
एक ही जगह पर श्रीरामपुर और बेलापुर स्टेशन बने होने से यात्री को टिकट लेने से पहले अच्छी तरह समझना पड़ता है कि ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आएगी।
Credit: Meta-AI
जो लोग यहां रहते हैं, या रोजाना इस स्टेशन से आए दिन सफर करते हैं, उनके लिए तो यहां से ट्रेन पकड़ना आसाना है लेकिन बाहरी कन्फ्यूज हो सकते हैं।
Credit: Meta-AI
कन्फ्यूज में किसी की गाड़ी न छूट जाए, ऐसे में दोनों स्टेशनों के बीच सही अंतर करने के लिए दोनों तरफ प्लेटफॉर्म की पूरी लंबाई में नियमित अंतराल पर कई साइनबोर्ड लगाए दिए गए।
Credit: Meta-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स