May 2, 2024
UGC NET का पूरा नाम यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट है, जबकि CSIR NET का मतलब काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट है।
Credit: canva
भारत में बड़ी संख्या में छात्र UGC NET और CSIR NET जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी करके इनमें शामिल भी होते हैं।
Credit: canva
अगर आप भी इन दोनों परीक्षाओं को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं, तो आज यह कन्फ्यूजन दूर करें। हालांकि दोनों में अंतर के साथ साथ समानताएं भी हैं जैसे
Credit: canva
गौरतलब है कि कि दोनों परीक्षा के माध्यम से कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर लेक्चरर की जॉब पाई जा सकती है। दोनों परीक्षा के माध्यम से सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए शॉर्टलिस्टिंग होती है।
Credit: canva
UGC NET और CSIR NET दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन अलग अलग साइट ugcnet.nta.nic.in और csirnet.nta.nic.in से होता है।
Credit: canva
यूजीसी नेट 83 विषयों को फोकस करता है।
Credit: canva
CSIR नेट इन 5 विषयों के लिए एग्जाम कराता है - रासायनिक विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान
Credit: canva
CSIR NET ऑफलाइन यानी पेन/पेंसिल-पेपर मोड में आयोजित की जाती है। अभ्यर्थियों को उत्तर ओएमआर शीट में अंकित करने होंगे। UGC NET परीक्षा ऑनलाइन (सीबीटी) होती है।
Credit: canva
मानविकी, सामाजिक विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और एप्लीकेशन आदि में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर
Credit: canva
न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीटेक/ बीई/ बीफार्मा/ एमबीबीएस/ बीएस (4 वर्ष)/ एकीकृत बीएस-एमएस/ एमएससी में डिग्री
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स