अंग्रेजी में क्या है पंजाब की सही स्पेलिंग PUNJAB या PANJAB

Neelaksh Singh

Dec 17, 2024

PUNJAB vs PANJAB

इसके बाद उनका सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हुआ और कंट्रोवर्सी शुरू हो गया, उन्हें इस बात पर ट्रोल किया जाने लगा कि पंजाब की सही स्पेलिंग क्या है PUNJAB या PANJAB?

Credit: canva-and-tnn

दिलजीत दोसांझ को देनी पड़ी सफाई

मामला बढ़ते देख दिलजीत दोसांझ को सफाई देनी पड़ी कि उन्होंने कहा कितनी बार साबित करना पड़ेगा कि मैं भारत से प्यार करता हूं।

Credit: canva-and-tnn

क्या का मामला

दिलजीत दोसांझ को सभी लगभग सभी जानते होंगे, वे पेशे से एक एक्टर और गायक हैं, इसके अलावा वे कॉन्सर्ट शो करना पसंद करते हैं।

Credit: canva-and-tnn

चंडीगढ़ का कॉन्सर्ट

चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट होने वाला था, दिलजीत ने सोचा कि इस कॉन्सर्ट की जानकारी सोशल मीडिया पर दे दी जाए। लेकिन इस दौरान उन्होंने पंजाब की स्पेलिंग 'PANJAB' लिख दिया।

Credit: canva-and-tnn

कैसे शुरू हुआ विवाद

यही से शुरू हुआ विवाद। बढ़ते मामल को देख उन्होंने लिखा, 'Panjab' लिखा तो साजिश। पंजाब को चाहे 'Punjab' लिखें या 'Panjab', पंजाब तो हमेशा पंजाब ही रहेगा।'

Credit: canva-and-tnn

भारतीय पंजाबी राज्य को लिखते हैं PUNJAB

बहरहाल, हम बताते चलें कि पंजाब को अंग्रेजी में लिखना पड़े तो इसे PUNJAB लिखना सही है।

Credit: canva-and-tnn

भारत और पाकिस्तान का बंटवारा

बता दें, भारत और पाकिस्तान का बंटवारा 1947 में हुआ था, उस दौरान पंजाब के भी दो हिस्से हुए थे।

Credit: canva-and-tnn

पाकिस्तानी पंजाबी राज्य को लिखते हैं PANJAB

पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब को इंग्लिश में 'PANJAB' लिखा जाता है, जबकि भारत में इसे 'PUNJAB' लिखते हैं।

Credit: canva-and-tnn

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान से 21 गुना बड़ा है रूस, जानें दूसरे इंट्रेस्टिंग फैक्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें