क्या सच में बदला लेती है नागिन, सच्चाई जान कांप जाएगी रूह

Aditya Singh

Nov 15, 2024

नाग और नागिन

नाग और नागिन की कहानियां तो आपने भी खूब सुनी होंगी।

Credit: Istock

नागिन लेती है बदला

कहा जाता है कि अगर कोई नाग-नागिन के जोड़े में से नाग को मार देता है तो नागिन के बदले का सामना करना पड़ता है।

Credit: Istock

क्या सच में बदला लेती है नागिन

लेकिन आपने कभी सोचा है कि क्या नागिन सच में बदला लेती है। सच्चाई जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।

Credit: Istock

क्या कहता है साइंस

विज्ञान की मानें तो नागिन के बदला लेने की कहानियां मिथक हैं। सांप में बदला लेने की कोई प्रवृत्ति नहीं होती है।

Credit: Istock

याद्दाश्त होती है कमजोर

बता दें सांप की याद्दाश्त बहुत कमजोर होती है, यह मुख्यरूप से अपनी इंद्रियों पर निर्भर रहते हैं।

Credit: Istock

फेरोमेन का उपयोग

इसके अलावा सांप एक दूसरे के साथ संवाद करने के लिए फेरोमेन का उपयोग करते हैं।

Credit: Istock

खतरे का संकेत

कहा जाता है कि जब किसी सांप को मारा जाता है तो वह कुछ प्रकार के फेरोमेन छोड़ता है जो अन्य सांप को खतरे का संकेत देते हैं।

Credit: Istock

अलौकिक शक्तियां

वहीं नाग और नागिन की कथाएं प्रचलित हैं, जो इन्हें अलौकिक शक्तियों से युक्त मानती हैं।

Credit: Istock

यही है कारण

यही कारण है कि कहा जाता है नागिन बदला लेती है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या होता है ARMY का फुलफॉर्म, बताने वाला सच्चा देशभक्त

ऐसी और स्टोरीज देखें