Do You Know सेवेन सिस्टर्स का भाई किसे और क्यों कहते हैं?

Neelaksh Singh

Jan 8, 2025

दिलचस्प भूगोल

भूगोल एक बहुत ही रोचक विषय है। इसमें ऐसे दिलचस्प फैक्ट हैं, जिन्हें पढ़ने और पढ़ाने दोनों में मजा आता है। चलिए जानें 7 sisters और इसके भाई के बारे में

Credit: canva

7 sisters का मतलब

भारत में 7 sisters टर्म का प्रयोग भारत के पूर्वोत्तर हिस्से में मौजूद सभी सातों राज्यों को संदर्भित करता है।

Credit: canva

7 sisters का नाम

Arunachal Pradesh, Assam, Nagaland, Manipur, Meghalaya, Tripura और Mizoram को Seven sisters of India कहा जाता है।

Credit: canva

कहां से आया 7 sisters

यह टर्म (Seven sisters of India) पहली बार पत्रकार ज्योति प्रसाद सैकिया द्वारा 1972 में एक रेडियो टॉक शो के दौरान सामने आया।

Credit: canva

7 sisters का एरिया

7 sisters of India कुल मिलाकर 255511 स्क्वॉयर किलो​मीटर में है, जो कि भारत के 7 प्रतिशत क्षेत्रफल के बराबर है।

Credit: canva

Chicken's neck

ये सातों राज्य भारत के बहुत महत्वपूर्ण कॉरिडोर से जुड़े हुए हैं, जिसे 'सिलीगुड़ी कॉरिडोर ऑफ्टन कॉल्ड चिकन नेक ऑफ इंडिया' (Chicken's neck) कहा जाता है।

Credit: canva

7 sisters का भाई

यह कॉरिडोर, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी भारत से जोड़ता है, इसलिए इसे सबसे अहम और 7 sisters का भाई माना जाता है।

Credit: canva

भारत और चाइना

ये जरूरी इसलिए है क्योंकि ये चाइनीज बॉर्डर से जुड़ा हुआ है, और भारत चाइना में जमीनी विवाद लंबे दशकों से चला आ रहा है।

Credit: canva

सिक्किम नहीं है 7 sisters

अंत में ये भी जानें कि सिक्किम नॉर्थ इंडिया में तो आता है लेकिन इसे 7 sisters में नहीं गिना जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 6 नहीं तो क्या आएगा यहां, दिमाग है तो बताइये

ऐसी और स्टोरीज देखें