सामान की डिलीवरी ब्राउन रंग के बैग में ही क्यों होती है, मिल गई वजह
Aditya Singh
Jan 20, 2025
शॉपिंग हो या फिर सामान की डिलीवरी आपने गौर किया होगा कि पेपर बैग का रंग ब्राउन ही होता है।
Credit: Istock
अधिकतर दुकानों या मॉल्स में भी मिलने वाले पेपर बैग का रंग भी ब्राउन होता है।
Credit: Istock
ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि सामान की डिलीवरी ब्राउन रंग के बैग में ही क्यों होती है।
Credit: Istock
प्रकृति को ध्यान में रखते हुए वेस्ट मेटेरियल को वेस्ट करने की जगह उनका रीयूज किया जाता है।
Credit: Istock
इसलिए अधिकतर शॉपिंग बैग कॉर्पोट से बना होता है, यह नेचुरल पेपर होता है।
Credit: Istock
इसे ब्लीच नहीं किया जाता है। यही कारण है कि इसका कलर ब्राउन होता है।
Credit: Istock
इन पेपर्स पर कुछ लिखा नहीं जा सकता है।
Credit: Istock
इसलिए तमाम कंपनियां ऑनलाइन डिलिवरी के लिए कॉर्पोट का इस्तेमाल करती हैं।
Credit: Istock
यह बैग कलरफुल बैग की तुलना में सस्ता पड़ता है, क्योंकि इसमें ब्लीच की जरूरत नहीं होती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: APJ अब्दुल कलाम के आगमन पर किस देश में मनाया जाता है विज्ञान दिवस
ऐसी और स्टोरीज देखें