Sep 2, 2024

​कितने पढ़े लिखे थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जानें कहां से ली थी डिग्री​

Ankita Pandey

​भारत में हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा।​

Credit: Canva

Teacher's Day Speech 2024

​शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।​

Credit: Canva

Sarkari Naukri 2024

​​उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और शिक्षक​

​डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के साथ ही एक शिक्षक भी थे। ​

Credit: Canva

​​गरीब परिवार में हुआ जन्म​

​डॉ राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतानी गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था।​

Credit: Canva

​​यहां से हुई शुरुआती पढ़ाई​

​एजुकेशन की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई- लिखाई तिरुतानी और तिरुपति के एक स्कूल से हुई थी।​

Credit: Canva

​​यहां से मिली माध्यमिक शिक्षा​

​डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इसके बाद वेल्लोर के वूरहीस कॉलेज से माध्यमिक शिक्षा हासिल की।​

Credit: Canva

​​प्रथम श्रेणी में पास की परीक्षा​

​बता दें कि डॉ. राधाकृष्णन ने साल 1905 में कला संकाय की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की थी।​

Credit: Canva

​​फिलॉसफी में डिग्री​

​फिर उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से फिलॉसफी में बैचलर्स और मास्टर्स की डिग्री हासिल की।​

Credit: Canva

भारत रत्न से सम्मानित

​साल 1954 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12वीं के बाद करें ये 5 डिप्लोमा कोर्स, कम समय में कमाएंगे लाखों

ऐसी और स्टोरीज देखें