Nov 26, 2024
इसके अलावा मोटिवेशनल स्पीकर, लेक्चरर, शिक्षक, लेखक हैं और कभी सिविल सेवक हुआ करते थे। यही वजह है कि उनका अनुभव बच्चों के बहुत काम आता है।
Credit: Canva-and-TNN
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पेपर हल करने के कुछ टिप्स साझा किए, जिन्हें सभी को पता होना चाहिए।
Credit: Canva-and-TNN
विकास सर ने बताया, कि उन्हें एक आईआईटी के छात्र ने बताया कि पेपर हल करने में आठ मिनट का औसत आ रहा है।
Credit: Canva-and-TNN
ऐसे में विकास सर ने कहा, प्रश्न पत्र की डिमांड होती है कि किसी सवाल को डेढ़ मिनट में हल करना है। जबकि प्रश्न को हल करने में 8 मिनट लग सकते हैं।
Credit: Canva-and-TNN
ऐसे में जो छात्र पहले मैथ्स में उलझता है, उसका ज्यादातर समय इसी में लग जाता है।
Credit: Canva-and-TNN
ऐसे में बेस्ट होगा कि अभ्यर्थी पहले कॉम्प्रीहेंसन या रीजनिंग के सवालों को चुन चुन कर जल्दी सॉल्व करने की कोशिश करें।
Credit: Canva-and-TNN
डेढ़ घंटे में यदि इन 40 सवालों को हल कर लिया, तो आगे का काम आसान हो जाएगा।
Credit: Canva-and-TNN
इसके बाद मैथ्स के उन सवालों को ट्राई करें, जिन्हें देखकर लगे कि आप कर सकते हैं।
Credit: Canva-and-TNN
अगर आप 40 से 45 सवाल भी कर लेते हैं, तो मानकर चलिए आपने अच्छा किया है।
Credit: Canva-and-TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स