डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया UPSC पेपर सॉल्व करने का बेस्ट तरीका

Neelaksh Singh

Nov 26, 2024

विकास सर के टिप्स

इसके अलावा मोटिवेशनल स्पीकर, लेक्चरर, शिक्षक, लेखक हैं और कभी सिविल सेवक हुआ करते थे। यही वजह है कि उनका अनुभव बच्चों के बहुत काम आता है।

Credit: Canva-and-TNN

अखबार बेचने से लेकर IAS तक

यूपीएससी पेपर हल करने का बेस्ट तरीका

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पेपर हल करने के कुछ टिप्स साझा किए, जिन्हें सभी को पता होना चाहिए।

Credit: Canva-and-TNN

MD और MS में अंतर

आठ मिनट का बनता है औसत

विकास सर ने बताया, कि उन्हें एक आईआईटी के छात्र ने बताया कि पेपर हल करने में आठ मिनट का औसत आ रहा है।

Credit: Canva-and-TNN

विकास सर ने दिया मंत्र

ऐसे में विकास सर ने कहा, प्रश्न पत्र की डिमांड होती है कि किसी सवाल को डेढ़ मिनट में हल करना है। जबकि प्रश्न को हल करने में 8 मिनट लग सकते हैं।

Credit: Canva-and-TNN

मैथ्स से शुरुआत न करें

ऐसे में जो छात्र पहले मैथ्स में उलझता है, उसका ज्यादातर समय इसी में लग जाता है।

Credit: Canva-and-TNN

कॉम्प्रीहेंसन या रीजनिंग से करें शुरुआत

ऐसे में बेस्ट होगा कि अभ्यर्थी पहले कॉम्प्रीहेंसन या रीजनिंग के सवालों को चुन चुन कर जल्दी सॉल्व करने की कोशिश करें।

Credit: Canva-and-TNN

डेढ़ घंटे में करें 40 सवाल

डेढ़ घंटे में यदि इन 40 सवालों को हल कर लिया, तो आगे का काम आसान हो जाएगा।

Credit: Canva-and-TNN

अब मैथ्स की बारी

इसके बाद मैथ्स के उन सवालों को ट्राई करें, जिन्हें देखकर लगे कि आप कर सकते हैं।

Credit: Canva-and-TNN

स्पीड का रखें खास ख्याल

अगर आप 40 से 45 सवाल भी कर लेते हैं, तो मानकर चलिए आपने अच्छा किया है।

Credit: Canva-and-TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां से पढ़े हैं वैभव सूर्यवंशी बने IPL के सबसे युवा करोड़पति

ऐसी और स्टोरीज देखें