Jul 12, 2024
Credit: Instagram
देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा क्रैक करके IAS या IPS बनने का सपना देखते हैं।
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी कराने वाले विकास सर भी यह परीक्षा दे चुके हैं।
दृष्टि IAS कोचिंग के फाउंडर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने 1996 में यूपीएससी परीक्षा दी थी।
विकास सर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल की थी।
यूपीएससी प्रीलिम्स में उनका विषय सोशियोलॉजी और मेन्स में हिन्दी साहित्य और सोशियोलॉजी था।
एक इंटरव्यू में विकास सर ने खुद बताया था कि यूपीएससी एग्जाम में उनकी 384वीं रैंक थी।
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के यूपीएससी मेन्स में हिन्दी साहित्य में 343 नंबर थे। वहीं, GS में 321 मार्क्स थे।
जबकि, उन्होंने सोशियोलॉजी में 247, निबंध में 112 और इंटरव्यू में 156 नंबर हासिल किए थे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स