Jul 12, 2024

​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को मेन्स और इंटरव्यू में मिले थे इतने नंबर, जानें UPSC रैंक​

Ankita Pandey

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।​

Credit: Instagram

CUET UG Result 2024

​​लाखों युवाओं का सपना​

​देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा क्रैक करके IAS या IPS बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Instagram

​​विकास सर ने दी थी परीक्षा​

​लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी कराने वाले विकास सर भी यह परीक्षा दे चुके हैं।​

Credit: Instagram

​​1996 में दी थी यूपीएससी परीक्षा​

​दृष्टि IAS कोचिंग के फाउंडर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने 1996 में यूपीएससी परीक्षा दी थी।​

Credit: Instagram

​​पहले अटेम्प्ट में हुए सफल​

​विकास सर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल की थी।​

Credit: Instagram

​​क्या था ऑप्शनल सब्जेक्ट​

​यूपीएससी प्रीलिम्स में उनका विषय सोशियोलॉजी और मेन्स में हिन्दी साहित्य और सोशियोलॉजी था।​

Credit: Instagram

​​विकास सर की यूपीएससी रैंक​

​एक इंटरव्यू में विकास सर ने खुद बताया था कि यूपीएससी एग्जाम में उनकी 384वीं रैंक थी। ​

Credit: Instagram

​​मेन्स में कितने थे मार्क्स​

​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के यूपीएससी मेन्स में हिन्दी साहित्य में 343 नंबर थे। वहीं, GS में 321 मार्क्स थे।​

Credit: Instagram

​​इंटरव्यू में मिले इतने नंबर​

​जबकि, उन्होंने सोशियोलॉजी में 247, निबंध में 112 और इंटरव्यू में 156 नंबर हासिल किए थे।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​मां सरपंच, पिता रिटायर्ड अफसर... कौन हैं IAS पूजा खेडकर, जानें UPSC रैंक​

ऐसी और स्टोरीज देखें