May 29, 2024

​UPSC के लिए ऑनलाइन कोचिंग करें या ऑफलाइन, जानें क्या कहते हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति​

Ankita Pandey

​​सबसे कठिन परीक्षा​

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।​

Credit: Instagram

​यूपीएससी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है।​

Credit: Instagram

UPSC Vacancy 2024

​​​लाखों युवाओं का सपना​

​देश के लाखों युवा यूपीएससी क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Instagram

​​तीन चरणों की परीक्षा​

​इसके लिए यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और फिर इंटरव्यू राउंड से गुजरना होता है।​

Credit: Instagram

​​कोचिंग को लेकर सवाल​

​ऐसे में यूपीएससी एस्पिरेंट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग को लेकर आता है।​

Credit: Instagram

​​जॉब वालों के लिए सलाह​

​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का कहना है कि अगर आप नौकरीपेशा हैं तो जॉब मत छोड़िए और ऑनलाइन पढ़ लीजिए।​

Credit: Instagram

​​ऑनलाइन करें पढ़ाई​

​यदि आप दिल्ली या कोई बड़े शहर नहीं जा सकते हैं, तो आराम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।​

Credit: Instagram

​​यूपीएससी का बेसिक आइडिया​

​फिर कम से कम एक दो साल में जब बेसिक आइडिया हो जाए, तब 6 महीने के लिए दिल्ली आ जाइए।​

Credit: Instagram

​​ऑफलाइन करें पढ़ाई​

​यदि आपके पास समय है, आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी है और आप दिल्ली आ सकते हैं तो ऑफलाइन या हाइब्रिड से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या वजह है रेलवे ट्रैक पर लगाते हैं केवल सफेद पेंट, इंटरव्यू में पूछा सवाल

ऐसी और स्टोरीज देखें