Jul 29, 2023

​डीयू का ये 5 कॉलेज बना लोगों की पहली पसंद, इस कोर्स की रही सबसे ज्यादा डिमांड​

अंकिता पांडे

​​डीयू एडमिशन​

​दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्र‍िया समाप्त हो चुकी है।​

Credit: iStock

​​इतने सीटों पर दाखिला​

​डीयू में ग्रेजुएशन सब्जेक्ट्स में कुल 71 हजार सीटों के लिए 2.45 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।​

Credit: iStock

​इस साल सबसे ज्यादा डिमांड किरोड़ीमल कॉलेज की रही। कुल 1,61,533 स्टूडेंट्स ने यहां एडमिशन के लिए आवेदन किया है।​

Credit: iStock

Best Girls College

​​​हिंदू कॉलेज​

​इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हिंदू कॉलेज है, जिसमें 1,58,548 आवेदन आए हैं।​

Credit: iStock

​​हंसराज कॉलेज​

​तीसरे नंबर पर हंसराज कॉलेज है। यहां एडमिशन के लिए 1,57,162 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है।​

Credit: iStock

​​रामजस कॉलेज​

​इस लिस्ट में चौथा नाम रामजस कॉलेज का है, जहां 1,56,068 आवेदन प्राप्त हुए हैं।​

Credit: iStock

​​श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज​

​टॉप 5 में इस साल श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज भी है। यहां कुल 1,54,375 आवेदन आए हैं।​

Credit: iStock

​​इस कोर्स की रही डिमांड​

​अगर कोर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा आवेदन बीकॉम के लिए आए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर बीकॉम ऑनर्स और तीसरे नंबर पर बीए अंग्रेजी ऑनर्स है।​

Credit: iStock

​​दिल्ली से सबसे अधिक आवेदन​

​डीये में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा आवेदन दिल्ली से प्राप्त हुए हैं। इसके बाद यूपी, हरियाणा, बिहार और राजस्थान है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​दुनिया के ऐसे 10 देश, जहां मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी​

ऐसी और स्टोरीज देखें