Oct 3, 2023
नेपाल में आए भूकंप के बाद फ्रैंक हूगरबीट्स (Frank Hoogerbeets) एक बार फिर से चर्चा में हैं।
Credit: Canva
फ्रैंक ने हाल ही में पाकिस्तान के पास भूकंप आने की बात कही थी। उनकी इस भविष्यवाणी ने लोगों के बीच चिंता पैदा कर दी है।
क्या आप जानते हैं कि आखिर भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले फ्रैंक हूगरबीट्स कौन हैं?
फ्रैंक हूगरबीट्स नीदरलैंड के रहने वाले हैं। वह एक डच शोधकर्ता और भूकंपविज्ञानी हैं।
फ्रैंक सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे यानी SSGEOS के लिए काम करते हैं।
यह संस्थान भूकंपीय गतिविधि और आकाशीय पिंडो के मूवमेंट पर नजर रखता है।
ऐसे तो भूकंप का पहले से पता लगाना मुश्किल है लेकिन फ्रैंक के साथ ऐसा नहीं है।
फ्रैंक हूगरबीट्स ग्रहों की स्थितियों के आधार पर भूकंप का पहले ही पता लगा लेते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को फ्रैंक हूगरबीट्स ने लीडेन विश्वविद्यालय से एस्ट्रोलॉजी और एस्ट्रोनॉमी की पढ़ाई की है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स