Nov 12, 2024
वैसे तो इंजीनियरिंग की ढेरों ब्रांच मौजूद हैं, लेकिन हार्ड कोर ब्रांच गिनी चुनी हैं, जिनमें से आज हम जानेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के बारे में
Credit: canva
मोबाइन फोन्स, लैपटॉप, सेमीकंडक्टर चिप्स इत्यादि की डिजाइन, डेवलपमेंट और मेंटीनेंस ये सभी काम इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर करते हैं।
Credit: canva
आज की तारीख में जितने भी गैजेट्स या कम्युनिकेशन डिवाइसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं, इन सभी में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर का रोल होता है।
Credit: canva
वैसे तो दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर डिमांड है, लेकिन सबसे ज्यादा इन क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर को हायर किया जाता है-
Credit: canva
Telecommunication industry, Information technology industry, consumer electronics industry, Semiconductor Industry, Defence and Aerospace
Credit: canva
सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर को इन कंपनी में नौकरी के मौके मिलते हैं, Intel India, Samsung India, Philips India, Sony India, HCL Technology इत्यादि
Credit: canva
इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, आज हर घर में ढेरों इलेक्ट्रॉनिक्स चीजें मौजूद हैं, चलिए जानें करियर स्कोप के बारे में
Credit: canva
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर ब्रॉडकास्टिंग कंसल्टिंग, डाटा कम्युनिकेशन, एंटरटेंमेंट, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और सिस्टम सपोर्ट जैसे क्षेत्रों में हमेशा रोजगार पा सकता है।
Credit: canva
glassdoor.co.in के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर को शुरु में 25,000₹ प्रति माह मिल सकते हैं, मिल लेवल पर 35 से ज्यादा और फिर अनुभव व कौशल को देखते हुए 45, 50 या इससे भी ज्यादा मिल सकता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स