Oct 6, 2023
Credit: tnneducation
यह एक तरह का ब्रेन गेम है, जिसे दिमाग वाले मात्र आधे मिनट में भी सॉल्व कर सकते हैं, इसके लिए महज छोटी सी कैलकुलेशन की जरूरत है।
Credit: tnneducation
पहले चित्र में है शेर व चूहा दिख रहा होगा, इन दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है।
Credit: tnneducation
दूसरे चित्र में बकरी व चूहा दिख रहा होगा, इन दोनों का वजन मिलाकर 20 किलो है।
Credit: tnneducation
तीसरे चित्र में शेर व बकरी है, इन दोनों का वजन मिलाकर 24 किलो बताया गया है।
Credit: tnneducation
चौथे चित्र में तीनों जानवर हैं, चूंकि आपको कुछेक का कंबाइंड वजन पता है, इसी आधार पर तीनों का वजन निकालना है, आइये साथ में सॉल्व करते हैं।
Credit: tnneducation
पहले चित्र में मान लीजिए शेर 7 तो चूहा 3 किलो का है, यानी दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है। अब दूसरे चित्र को सॉल्व करने से पहले हमें पता है कि शेर और चूहे का वजन क्या माना था।
Credit: tnneducation
दूसरे चित्र में बकरी और चूहा है, चूंकि हमने चूहा का वजन 3 किलो माना तो बकरी का वजन हुआ 17 किलो।
Credit: tnneducation
तीसरे चित्र में शेर व बकरी है, और दोनों का वजन हमने जान लिया है क्रमश: 10 व 17 किलो
Credit: tnneducation
तीनों का वजन आपके दिमाग में आ गया होगा — शेर 7, बकरी 17 व चूहा 3 यानी आंसर है 27
Credit: tnneducation
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स