​दिमाग है तो चुटकियों में पता करें शेर, चूहे और बकरी का वजन​

नीलाक्ष सिंह

Oct 6, 2023

2

Credit: tnneducation

​दिमाग है तो 30 सेकेंड में पता करिये​

यह एक तरह का ब्रेन गेम है, जिसे दिमाग वाले मात्र आधे मिनट में भी सॉल्व कर सकते हैं, इसके लिए महज छोटी सी कैलकुलेशन की जरूरत है।

Credit: tnneducation

IND vs PAK Live Score

​शेर व चूहा का वजन 10 किग्रा​

पहले चित्र में है शेर व चूहा दिख रहा होगा, इन दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है।

Credit: tnneducation

​बकरी व चूहा का वजन 20 किग्रा​

दूसरे चित्र में बकरी व चूहा दिख रहा होगा, इन दोनों का वजन मिलाकर 20 किलो है।

Credit: tnneducation

​शेर व बकरी का वजन 24 किग्रा​

तीसरे चित्र में शेर व बकरी है, इन दोनों का वजन मिलाकर 24 किलो बताया गया है।

Credit: tnneducation

चित्र का चौथा हिस्सा?

चौथे चित्र में तीनों जानवर हैं, चूंकि आपको कुछेक का कंबाइंड वजन पता है, इसी आधार पर तीनों का वजन निकालना है, आइये साथ में सॉल्व करते हैं।

Credit: tnneducation

​ऐसे करें सॉल्व​

पहले चित्र में मान लीजिए शेर 7 तो चूहा 3 किलो का है, यानी दोनों का वजन मिलाकर 10 किलो है। अब दूसरे चित्र को सॉल्व करने से पहले हमें पता है कि शेर और चूहे का वजन क्या माना था।

Credit: tnneducation

​दूसरा चित्र करें सॉल्व​

दूसरे चित्र में बकरी और चूहा है, चूंकि हमने चूहा का वजन 3 किलो माना तो बकरी का वजन हुआ 17 किलो।

Credit: tnneducation

​तीसरा ​चित्र करें सॉल्व​

तीसरे चित्र में शेर व बकरी है, और दोनों का वजन हमने जान लिया है क्रमश: 10 व 17 किलो

Credit: tnneducation

​चौथा चित्र करें सॉल्व​

तीनों का वजन आपके दिमाग में आ गया होगा — शेर 7, बकरी 17 व चूहा 3 यानी आंसर है 27

Credit: tnneducation

10 Second Puzzle Game Challenge

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वो शख्स जिसकी अमीरी के आगे बौने हैं अंबानी, इस डिग्री को पाकर बना दुनिया का नंबर 1 रईस

ऐसी और स्टोरीज देखें