पाकिस्तान में सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली पहली हिंदू महिला, मिला IAS जैस पद

Kuldeep Raghav

Jul 30, 2024

भारत में यूपीएससी

भारत में संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस और आईपीएस बनते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

ऑटो वाले का बेटा IAS

सबसे कठिन एग्जाम

तीन चरण की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है।

Credit: Pixabay/Instagram

पाकिस्तान में सिविल सेवा

जैसे भारत में सिविल सेवा परीक्षा होती है, वैसे पाकिस्तान में सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज परीक्षा होती है।

Credit: Pixabay/Instagram

हिंदू महिला बनी कमिश्नर

पाकिस्तान में यूपीएससी जैसा एग्जाम पास कर हिंदू महिला सना रामचंद गुलवानी ने इतिहास रच दिया है। डॉक्टर सना को वर्तमान में पंजाब प्रांत के हसन अब्दाल शहर में सहायक आयुक्त बनाया गया है।

Credit: Pixabay/Instagram

कहां से हैं सना

सना गुलवानी सिंध प्रांत के शिकारपुर शहर में पली-बढ़ीं है। गुलवानी इसके पहले डॉक्टर बनीं थीं।

Credit: Pixabay/Instagram

ऐसे पास की परीक्षा

सना सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (CSS) परीक्षा 2020 पास करने के बाद पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में शामिल हुईं।

Credit: Pixabay/Instagram

पहले प्रयास में सफल

सना रामचंद गुलवानी ने अपने पहले प्रयास में ही सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (CSS) परीक्षा 2020 में सफलता हासिल की।

Credit: Pixabay/Instagram

क्या है प्रावधान

पाकिस्तान की सिविल सेवाओं का नेतृत्व पाकिस्तान के सचिव (Secretary of Pakistan) करते हैं, जो सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

इतिहास रचा

बताया गया कि विभाजन के बाद से सिविल परीक्षा पास करने वाली सना हिंदू समुदाय की पहली पाकिस्तानी महिला हैं।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गांठ बांध लें सुधा मूर्ति की ये बातें, जीवन में सफलता चूमेगी कदम​

ऐसी और स्टोरीज देखें