ब्‍यूटी क्‍वीन तस्‍कीन ने छोड़ा Miss India का सपना, UPSC क्रैक कर बनीं IAS

कुलदीप राघव

Jan 3, 2024

आईएएस बनने का जुनून

आज हम आपको यूपीएससी पास कर आईएएस बनने की एक ऐसी कहानी बताएंगे जो जुनून की बात करती है।

Credit: Instagram

UP School Closed

मॉडल बनी आईएएस

आईएएस अधिकारी तस्कीन खान एक पेशेवर मॉडल और अभिनेत्री हैं।

Credit: Instagram

खेल में भी आगे

इसके अलावा वह बास्केटबॉल चैंपियन, एक राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर भी रह चुकी हैं।

Credit: Instagram

मिस उत्तराखंड रहीं

तस्कीन खान पूर्व मिस उत्तराखंड रह चुकी हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा क्रैक की है।

Credit: Instagram

देखा मिस इंडिया बनने का सपना

राष्ट्रीय स्तर पर भी मिस इंडिया का खिताब जीतने का सपना देखा।

Credit: Instagram

90 फीसदी अंक

तस्कीन खान को गणित से काफी डर लगता था। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में तस्कीन ने साइंस स्ट्रीम से 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए थे।

Credit: Instagram

नीट की फीस नहीं दे पाईं

तस्कीन ने स्कूल के बाद नीट में दाखिले के लिए क्वालीफाई भी किया लेकिन माता पिता इंस्टीट्यूट की फीस देने में असमर्थ थे।

Credit: Instagram

कहां से की तैयारी

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए तस्कीन मुंबई आ गईं और जामिया की मुफ्त प्रवेश परीक्षा के जरिए कोचिंग की।

Credit: Instagram

पाई 736वीं रैंक

साल 2020 में दिल्ली चली गईं। यूपीएससी 2022 की परीक्षा में ऑल इंडिया 736 वीं रैंक हासिल की।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​क्या होती है एक IAS अधिकारी की पहली पोस्ट, जानें कितनी मिलती है सैलरी​

ऐसी और स्टोरीज देखें