आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन देश में एक परिवार ऐसा भी है, जहां चार भाई-बहन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर चुके हैं
Credit: Canva
प्रतापगढ़ का मिश्रा परिवार
दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले मिश्रा परिवार की।
Credit: Canva
दो कमरों का घर
अनिल मिश्रा अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ दो कमरों के मकान में रहते थे। उनके दो बेटे और दो बेटिया हैं, जिनका नाम योगेश, माधवी, लोकेश और क्षमा है।
Credit: Canva
योगेश मिश्रा
इस परिवार से योगेश मिश्रा ने साल 2013 में सबसे पहले यूपीएससी परीक्षा पास की थी। उनका चयन रिजर्व लिस्ट के तहत हुआ और फिर उन्हें आईएएस के पद दिया गया।
Credit: Canva
माधवी मिश्रा
बड़े भाई योगेश से प्रभावित होकर बहन माधवी ने भी अगले साल ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी, जिसमें उनकी ऑल इंडिया रैंक 62वीं रही।
Credit: Canva
लोकेश मिश्रा
माधवी के साथ ही उनके छोटे भाई लोकेश ने भी यूपीएससी परीक्षा दी थी। हालांकि, उन्होंने 2015 में दोबारा एग्जाम दिया और 44वीं रैंक हासिल कर IAS बन गए।
Credit: Canva
क्षमा मिश्रा
इसके बाद क्षमा ने भी अपने भाई-बहन के सहयोग से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के चौथे अटेम्प्ट में कामयाबी हासिल की। इसी के साथ ही उनका IPS बनने का भी सपना आखिरकार पूरा हुआ।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: शादी के बाद घर संभालते हुए बनीं IPS, इस खतरनाक जिले में मिली पोस्टिंग