Sep 24, 2024

​चल गया पता, UPSC इंटरव्यू में यहां से पूछे जाते हैं सवाल​

Ankita Pandey

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की तीसरी और देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।​

Credit: Canva

UP Police Constable Result 2024

​​लाखों युवाओं का सपना​

​देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।​

Credit: Canva

​​तीन चरणों में परीक्षा​

​यूपीएससी के तहत सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा, फिर मेन्स परीक्षा और इसके बाद इंटरव्यू राउंड होता है।​

Credit: Canva

​​इंटरव्यू के सवाल​

​यूपीएससी के इंटरव्यू राउंड में कई बार आसान सवालों को भी बहुत घुमा फिराकर पूछा जाता है। ​

Credit: Canva

​​कहां से पूछे जाते हैं सवाल​

​ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर यूपीएससी इंटरव्यू में कैंडिडेट्स से सवाल कहां से पूछे जाते हैं। ​

Credit: Canva

​​Detailed Application Form​

​दरअसल, इंटरव्यू में सबसे ज्यादा सवाल डीएएफ यानी Detailed Application Form से पूछे जाते हैं।​

Credit: Canva

​​कैंडिडेट्स भरते हैं फॉर्म​

​Detailed Application Form कैंडिडेट्स खुद प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के बाद भरते हैं।​

Credit: Canva

​​कैंडिडेट्स की जानकारी​

​डीएएफ 2 की जानकारी सिर्फ इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष के पास होती है। इस फॉर्म में कैंडिडेट्स की हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन से जुड़े सवाल होते हैं।​

Credit: Canva

​​डीएएफ से सवाल​

​आमतौर पर देखा जाता है कि इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स से इसी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। ​

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​इस स्कूल से पढ़ी हैं लापता लेडीज की 'फूल कुमारी', जानें क्यों छोड़ दी थी 11वीं की परीक्षा​

ऐसी और स्टोरीज देखें