Apr 19, 2024
forbes.com के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर हैं।
Credit: Timesnow-Navbharat
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं।
Credit: Timesnow-Navbharat
मुकेश अंबानी के पास मुंबई विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है।
Credit: Timesnow-Navbharat
मुकेश अंबानी ने ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एमबीए पूरा करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया।
Credit: Timesnow-Navbharat
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी अपनी सर्विस के लिए कोई वेतन नहीं लेते हैं।
Credit: Timesnow-Navbharat
इनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी थी, जिनसे दो बेटे थे मुकेश और अनिल अंबानी।
Credit: Timesnow-Navbharat
मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं आकाश-ईशा और अनंत। तीनों को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया गया है।
Credit: Timesnow-Navbharat
मुकेश अंबानी की पत्नी का नाम नीता अंबानी हैं, वे भी अपने पति की तरह एक व्यवसायी महिला हैं।
Credit: Timesnow-Navbharat
नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन हैं। इसके अलावा वे खेल व चैरिटी से जुड़े कामकाज भी देखती हैं।
Credit: Timesnow-Navbharat
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स