एक्टिंग के लिए छोड़ी वकालत, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं गुम है किसी के प्यार में की सई

कुलदीप राघव

Nov 12, 2022

सई जोशी का रोल

आयशा सिंह को गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सई जोशी का लीड रोल निभा रही हैं। सीरियल की बदौलत उन्हें अच्‍छी खासी लोकप्रियता और पहचान मिली है।

Credit: Instagram

दिलचस्प है कहानी

आयशा सिंह वकालत छोड़ अभिनय की दुनिया में आईं हैं। उनके एक्ट्रेस बनने की कहानी बेहद दिलचस्‍प है।

Credit: Instagram

फैन फॉलोइंग

24 साल की आयशा सिंह ने इस सीरियल की बदौलत अच्‍छी खासी फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है और उनका किरदार खूब पसंद किया जा रहा है।

Credit: Instagram

पेशे से हैं लॉयर

आयशा सिंह (सई) एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही पेशे से लॉयर भी हैं। उन्होंने खुद बताया था कि वह लायर्स के परिवार से आती है।

Credit: Instagram

एक्टिंग की वर्कशॉप कीं

आयशा सिंह ने बताया था, मैं लॉ में आगे बढ़ने के लिए जब मुंबई पहुंची तो वहां मैंने एक्टिंग वर्कशॉप करना शुरू कर दिया।'

Credit: Instagram

परिवार को मनाया

एक्टिंंगके बारे में जब आयशा के परिवार को पता चला तो उन्हें मनाने के लिए उन्हें अपने अंदर के वकील का इस्‍तेमाल करना पड़ा।

Credit: Instagram

2015 में किया डेब्यू

आयशा सिंह ने साल 2015 में डोली अरमानों की सीरियल से डेब्‍यू किया था। इसके बाद वह जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्‍त सीरियल में नजर आईं।

Credit: Instagram

मोटी फीस लेती हैं

विराट चव्‍हाण के बाद फीमेल लीड यानि सई जोशी के रोल के लिए आयशा सिंह भी अच्‍छी खासी रकम लेती हैं।

Credit: Instagram

एक एपिसोड की फीस

र‍िपोर्ट का दावा है कि एक्ट्रेस आयशा सिंह एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपये की बड़ी रकम चार्ज करती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शोएब मलिक का तो पता नहीं, जानें Sania Mirza ने कहां तक की पढ़ाई

ऐसी और स्टोरीज देखें