फिनलैंड क्यों है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, ये है कारण

Neelaksh Singh

Jan 6, 2025

हर साल आती है World Happiness Report

बता दें, हर साल World Happiness Report जारी की जाती है, जिसमें कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए सबसे खुशहाल देश की लिस्ट बनाई जाती है।

Credit: META-AI

कारण 1: सामाजिक सुरक्षा

हर साल, फिनलैंड "सामाजिक सुरक्षा" कार्यक्रमों पर अरबों यूरो खर्च करता है, जिसमें पेंशन, स्वास्थ्य देखभाल लागत, बेरोजगारी और अन्य सामाजिक सेवाएं शामिल हैं। फिनलैंड नियमित रूप से अपने सकल घरेलू उत्पाद का 20% से अधिक ऐसे मुद्दों पर खर्च करता है।

Credit: META-AI

स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर देते हैं जोर

एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 70% लोग देश की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली से संतुष्ट थे।

Credit: META-AI

कारण 2: लैंगिक समानता

विश्व आर्थिक मंच की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड दुनिया के सबसे अधिक लैंगिक समानता वाले समाजों में से एक है। अप्रैल 2023 तक, देश की संसद में 46% और नगरपालिका स्तर पर 40% पार्षद महिलाओं के थे।

Credit: META-AI

महिलाओं व पुरुषों के ​अधिकार बराबर

यू.एस. न्यूज की महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग में फिनलैंड 5वें स्थान पर है, देश में सर्वेक्षण के 98% उत्तरदाताओं ने इस कथन से सहमति जताई है, "महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिलने चाहिए।"

Credit: META-AI

कारण 3: परिवार के अनुकूल समाज

फिनलैंड में parental leave allowances दिया जाता है। ताकि आप परिवार के साथ बिना टेंशन के समय बिता सकें।

Credit: META-AI

छुट्टियों का ध्यान

इन छुट्टियों में गर्भावस्था अवकाश के दौरान माताओं के लिए 40 कार्य दिवसों का भत्ता, 160 दिनों का पैतृक अवकाश (parental leave) शामिल है।

Credit: META-AI

कारण 4: पर्यावरण के प्रति जागरूकता

ये देश सबसे कम वायु प्रदूषण का दावा करता है। वास्तव में, फिनलैंड यू.एस. न्यूज की सबसे हालिया सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग में शीर्ष 10 सबसे पर्यावरण के प्रति जागरूक देशों में भी शामिल है।

Credit: META-AI

कारण 5: शिक्षा

फिनलैंड में शिक्षा दर काफी अच्छी है। यूरोपीय संघ के आंकड़ों के अनुसार, देश में स्कूली शिक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक फ्री है, जिसमें केवल 2% छात्र निजी तौर पर वित्तपोषित संस्थानों में जाते हैं।

Credit: META-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: LAC और LOC में क्या अंतर है, जानें क्या है इनकी फुलफॉर्म

ऐसी और स्टोरीज देखें