Jan 6, 2025
बता दें, हर साल World Happiness Report जारी की जाती है, जिसमें कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए सबसे खुशहाल देश की लिस्ट बनाई जाती है।
Credit: META-AI
हर साल, फिनलैंड "सामाजिक सुरक्षा" कार्यक्रमों पर अरबों यूरो खर्च करता है, जिसमें पेंशन, स्वास्थ्य देखभाल लागत, बेरोजगारी और अन्य सामाजिक सेवाएं शामिल हैं। फिनलैंड नियमित रूप से अपने सकल घरेलू उत्पाद का 20% से अधिक ऐसे मुद्दों पर खर्च करता है।
Credit: META-AI
एक सर्वेक्षण में पाया गया कि 70% लोग देश की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली से संतुष्ट थे।
Credit: META-AI
विश्व आर्थिक मंच की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड दुनिया के सबसे अधिक लैंगिक समानता वाले समाजों में से एक है। अप्रैल 2023 तक, देश की संसद में 46% और नगरपालिका स्तर पर 40% पार्षद महिलाओं के थे।
Credit: META-AI
यू.एस. न्यूज की महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग में फिनलैंड 5वें स्थान पर है, देश में सर्वेक्षण के 98% उत्तरदाताओं ने इस कथन से सहमति जताई है, "महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिलने चाहिए।"
Credit: META-AI
फिनलैंड में parental leave allowances दिया जाता है। ताकि आप परिवार के साथ बिना टेंशन के समय बिता सकें।
Credit: META-AI
इन छुट्टियों में गर्भावस्था अवकाश के दौरान माताओं के लिए 40 कार्य दिवसों का भत्ता, 160 दिनों का पैतृक अवकाश (parental leave) शामिल है।
Credit: META-AI
ये देश सबसे कम वायु प्रदूषण का दावा करता है। वास्तव में, फिनलैंड यू.एस. न्यूज की सबसे हालिया सर्वश्रेष्ठ देशों की रैंकिंग में शीर्ष 10 सबसे पर्यावरण के प्रति जागरूक देशों में भी शामिल है।
Credit: META-AI
फिनलैंड में शिक्षा दर काफी अच्छी है। यूरोपीय संघ के आंकड़ों के अनुसार, देश में स्कूली शिक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक फ्री है, जिसमें केवल 2% छात्र निजी तौर पर वित्तपोषित संस्थानों में जाते हैं।
Credit: META-AI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स