नहीं होगा यकीन, इस रेलवे स्टेशन पर हैं सबसे ज्यादा 23 प्लेटफॉर्म

Neelaksh Singh

Dec 15, 2024

अनोखा रेलवे स्टेशन

लेकिन केवल एक स्टेशन ही ऐसा है, जहां सबसे ज्यादा 23 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।

Credit: canva

गोद में बच्चा लेकर की पढ़ाई...

हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन का नाम है Howrah Junction Railway Station

Credit: canva

ट्रेन रात में स्पीड क्यों भरती है

हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन कहां है?

ये कोलकाता शहर का सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन है। यह हुगली नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है।

Credit: canva

पश्चिम बंगाल का प्रवेश द्वार

यह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का देश के बाकी हिस्सों से प्रवेश द्वार है।

Credit: canva

23 प्लेटफॉर्म वाला इकलौता रेलवे स्टेशन

हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 23 प्लेटफॉर्म और 26 ट्रैक्स हैं।

Credit: canva

Howrah Junction

हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन को Howrah Junction नाम से भी जाना जाता है।

Credit: canva

सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाला स्टेशन

बता दें, जरूरत के हिसाब से यहां इतने रेलवे प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं।

Credit: canva

देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन

यह देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन भी है और यहां प्रतिदिन 10 लाख के आसपास यात्री सफर करते हैं।

Credit: canva

हावड़ा जंक्शन की स्थापना

railpolice.wb.gov.in के अनुसार, 1854 में इसकी स्थापना हुई थी, यह रेलवे स्टेशन भारत के समृद्ध रेलवे नेटवर्क का एक प्रमाण है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फेल होने से ना डरें..., छात्रों के काम की हैं सुधा मूर्ति की ये बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें