Dec 15, 2024
लेकिन केवल एक स्टेशन ही ऐसा है, जहां सबसे ज्यादा 23 प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।
Credit: canva
इस स्टेशन का नाम है Howrah Junction Railway Station
Credit: canva
ये कोलकाता शहर का सबसे मुख्य रेलवे स्टेशन है। यह हुगली नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है।
Credit: canva
यह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का देश के बाकी हिस्सों से प्रवेश द्वार है।
Credit: canva
हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 23 प्लेटफॉर्म और 26 ट्रैक्स हैं।
Credit: canva
हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन को Howrah Junction नाम से भी जाना जाता है।
Credit: canva
बता दें, जरूरत के हिसाब से यहां इतने रेलवे प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं।
Credit: canva
यह देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन भी है और यहां प्रतिदिन 10 लाख के आसपास यात्री सफर करते हैं।
Credit: canva
railpolice.wb.gov.in के अनुसार, 1854 में इसकी स्थापना हुई थी, यह रेलवे स्टेशन भारत के समृद्ध रेलवे नेटवर्क का एक प्रमाण है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स