आधा राजस्थान और आधा MP में है ये रेलवे स्टेशन, नाम याद कर लें

Neelaksh Singh

Dec 15, 2024

भारत का सबसे बड़ा विभाग

Indian Railway देश का सबसे बड़ा रेलवे सेक्टर है, इससे जुड़े अनेको ऐसे तथ्य और कहानियां हैं, जो आपको इंट्रेस्टिंग लग सकती हैं।

Credit: canva

ट्रेन रात में स्पीड क्यों भरती है

रोचक जानकारी

इन अजीबोगरीब फैक्ट्स में से एक है, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच पड़ने वाला रेलवे स्टेशन, जो आधा एक राज्य में है, और आधा दूसरे में।

Credit: canva

अखबार बेचने से IAS तक

क्या है नाम

इस अनोखे रेलवे स्टेशन का नाम है 'भवानी मंडी रेलवे स्टेशन'

Credit: canva

दो राज्य की सीमा पर है स्टेशन

चूंकि ये रेलवे स्टेशन दोनों राज्यों की सीमा पर है, इसलिए इसके एक तरफ राजस्थान लिखा हुआ है और एक तरफ मध्य प्रदेश लिखा हुआ है।

Credit: canva

भवानी मंडी रेलवे स्टेशन की खासियत

कहते हैं, यहां पर ट‍िकट की लाइन मध्‍य प्रदेश में शुरू होती है और लोग राजस्‍थान तक खड़े होते हैं।

Credit: canva

अनोखा रेलवे स्टेशन

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भवानी मंडी रेलवे स्टेशन का बुकिंग काउंटर मध्य प्रदेश के मंदसौर ज‍िले में आता है

Credit: canva

झालावाड़ ज‍िले में आता है स्टेशन

जबकि इस रेलवे स्टेशन में प्रवेश का रास्ता और वेटिंग रूम, राजस्थान के झालावाड़ ज‍िले में आता है।

Credit: canva

किस क्षेत्र में आता है स्टेशन

फिलहाल बता दें, ये स्टेशन भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे जोन के 'कोटा रेलवे मंडल' में आता है।

Credit: canva

Bhawani Mandi Railway Station Code

BWM

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सीरिया के लोगों को क्या कहा जाता है, जानकर हिल जाएंगे आप

ऐसी और स्टोरीज देखें