Dec 15, 2024
Indian Railway देश का सबसे बड़ा रेलवे सेक्टर है, इससे जुड़े अनेको ऐसे तथ्य और कहानियां हैं, जो आपको इंट्रेस्टिंग लग सकती हैं।
Credit: canva
इन अजीबोगरीब फैक्ट्स में से एक है, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच पड़ने वाला रेलवे स्टेशन, जो आधा एक राज्य में है, और आधा दूसरे में।
Credit: canva
इस अनोखे रेलवे स्टेशन का नाम है 'भवानी मंडी रेलवे स्टेशन'
Credit: canva
चूंकि ये रेलवे स्टेशन दोनों राज्यों की सीमा पर है, इसलिए इसके एक तरफ राजस्थान लिखा हुआ है और एक तरफ मध्य प्रदेश लिखा हुआ है।
Credit: canva
कहते हैं, यहां पर टिकट की लाइन मध्य प्रदेश में शुरू होती है और लोग राजस्थान तक खड़े होते हैं।
Credit: canva
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भवानी मंडी रेलवे स्टेशन का बुकिंग काउंटर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आता है
Credit: canva
जबकि इस रेलवे स्टेशन में प्रवेश का रास्ता और वेटिंग रूम, राजस्थान के झालावाड़ जिले में आता है।
Credit: canva
फिलहाल बता दें, ये स्टेशन भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे जोन के 'कोटा रेलवे मंडल' में आता है।
Credit: canva
BWM
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स