Oct 17, 2023
गूगल समय समय पर हायरिंग करती है, इसके अलावा भारत व अन्य देशों में प्री प्लेसमेंट ऑफर भी देती है। जिसके तहत कुछ भारतीय छात्रों को 50 लाख से ज्यादा का पैकेज दिया गया है।
Credit: canva
आईआईटी आईएसएम, धनबाद के वर्ष 2024 बैच के स्टूडेंट्स की भी बल्ले-बल्ले हो गई है।
Credit: canva
गूगल ने 13 स्टूडेंट्स को पीपीओ यानी प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है। इनमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के नौ, माइनिंग, ईई, मैथ एंड कंप्यूटिंग ब्रांच के छात्र-छात्राएं शमिल हैं।
Credit: canva
इससे पहले कई छात्रों को गूगल ऑफ कैंपस भी जॉब ऑफर कर चुका है। इन छात्र-छात्राओं को 50 लाख से अधिक का पे पैकेज मिला है।
Credit: canva
आपको ध्यान होगा कि वास्तविक पैकेज का खुलासा नहीं किया जाता है, क्योंकि ऑल आईआईटी प्लेसमेंट कमेटी (एआईपीसी) के निर्देशानुसार छात्रों के सीटीसी/ पैकेज की घोषणा पर पाबंदी है।
Credit: canva
गूगल के अलावा ओरिका ने भी माइनिंग इंजीनियरिंग के एक छात्र को पीपीओ देने की घोषणा की है। वहीं टाटा स्टील (मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल) ने माइनिंग के दो छात्रों को पीपीओ दिया।
Credit: canva
पीपीओ वाले छात्र-छात्राओं की संख्या सौ से अधिक है। वर्ष 2023 बैच के छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक पे पैकेज 56 लाख रुपये का मिला था।
Credit: canva
वर्ष 2024 बैच के छात्र-छात्राओं का विधिवत कैंपस सेलेक्शन एक दिसंबर से शुरू होगा। संस्थान के करियर डेवलपमेंट सेंटर ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स