Happy Christmas या Merry Christmas, जानें कौन सा है सही

Neelaksh Singh

Dec 25, 2024

Happy Christmas or Merry Christmas

हैप्पी होली, हैप्पी दीवाली, हैप्पी रक्षा बंधन, हैप्पी ईद, बकरीद आदि त्योहार पर हम Happy का प्रयोग करते हैं, तो फिर ये Merry का क्या मतलब है?

Credit: canva

Happy Christmas or Merry Christmas Difference

“Happy Christmas” का प्रयोग यूनाइटेड किंगडम में अधिक प्रचलित है। “Merry Christmas” का प्रयोग आमतौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाता है।

Credit: canva

Happy Christmas and Merry Christmas Difference

अब सवाल पर आते हैं, कि दोनों में क्या सही है? तो बता दें, दोनों टर्म ही सही है। आप “Happy Christmas” या “Merry Christmas” में से कुछ भी बोल सकते हैं।

Credit: canva

Happy और Merry

दोनों ही शब्द खुशी और उत्साह की भावनाओं का वर्णन करते हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि दोनों का अर्थ एक ही है, चलिए जानें दोनों का मतलब

Credit: canva

Happy का प्रयोग

ये आसान है, Happy का मतलब खुश, खुशी से है, मुबारक से है।

Credit: canva

Merry का प्रयोग

एक जीवंत और उल्लासमय उत्सव के मौके पर Merry का प्रयोग किया जाता है, इसीलिए ये क्रिसमस जैसे उत्सव से जुड़ा है।

Credit: canva

why do we say merry christmas

कुल मिलाकर अगर कोई Happy Christmas कहता है तो वो गलत नहीं है, क्योंकि ब्रिटेन में ज्यादातर शुभकामनांए देते वक्त Happy का इस्तेमाल होता है, और भारत भी ब्रि​टिश इंग्लिश को फॉलो करता है।

Credit: canva

Happy Christmas

इसका श्रेय दिवंगत महारानी एलिजाबेथ के प्रभाव को दिया जा सकता है क्योंकि वह अपने वार्षिक प्रसारण में अपने नागरिकों को "हैप्पी क्रिसमस" कहकर बधाई देती थीं।

Credit: canva

Merry Christmas

"Merry Christmas" 14वीं शताब्दी से इस्तेमाल किया जा रहा है। भाषाविदों का कहना है कि "मेरी" शब्द "हैप्पी" शब्द की तुलना में क्रिसमस की भावना के लिए अधिक उपयुक्त था।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बोर्ड एग्जाम के लिए ऐसे करें रिवीजन, आएंगे सबसे ज्यादा मार्क्स

ऐसी और स्टोरीज देखें