जीवन में सफलता की गारंटी देते हैं श्रीकृष्ण के ये उपदेश

कुलदीप राघव

Sep 6, 2023

जन्माष्टमी की धूम

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। श्रीकृष्ण ने समाज को जीवन, कर्म, सकारात्मक सोच, शांति, सत्य की बहुत सी चीजें सिखाई हैं। गीता में उन्होंने अर्जुन को ऐसी बातें बताईं जिनसे महाभारत में सफलता मिली।

Credit: Pixabay/Wikipedia

Happy Janmashtami Shayari

श्रीकृष्ण की सीख

हर बात को लेकर श्रीकृष्ण का तर्क जुदा होता था। भगवान श्रीकृष्ण के मोटिवेशनल कोट्स युवाओं के जीवन को नई दिशा दिखाने का काम करते हैं।

Credit: Pixabay/Wikipedia

लालच का त्याग

“वह सब कुछ करो जो तुम्हें करना है, लेकिन लालच से नहीं, अहंकार से नहीं, वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं बल्कि प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति के साथ।”

Credit: Pixabay/Wikipedia

जो हुआ है अच्छे के लिए हुआ

“जो कुछ हुआ, अच्छे के लिए हुआ। जो हो रहा है अच्छे के लिए हो रहा है। जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा।”

Credit: Pixabay/Wikipedia

सत्य का मार्ग

“सत्य कभी नष्ट नहीं हो सकता। अच्छा करने से नहीं डरना चाहिए।”

Credit: Pixabay/Wikipedia

धैर्यवान रहें

“ठंड या गर्मी, सुख या दर्द का अनुभव करें। ये अनुभव क्षणभंगुर हैं; वे आते हैं और जाते हैं। उन्हें धैर्यपूर्वक सहन करें।”

Credit: Pixabay/Wikipedia

मन पर काबू

“मन चंचल है इसे और संयमित करना कठिन है, लेकिन यह अभ्यास से वश में हो जाता है।”

Credit: Pixabay/Wikipedia

समय बदलता है

श्रीकृष्ण कहते हैं कि समय हमेशा चलता रहता है कभी रुकता नहीं ! यदि आज बुरा समय है तो कल अच्छा होगा !

Credit: Pixabay/Wikipedia

कर्तव्य का पालन

“अपने अनिवार्य कर्तव्य का पालन करें, क्योंकि क्रिया वास्तव में निष्क्रियता से बेहतर है।”

Credit: Pixabay/Wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या है भारत का अर्थ, जानें सनातन धर्म में इसकी मान्यता

ऐसी और स्टोरीज देखें