Dec 23, 2024
ये ऐसे बहुमूल्स टिप्स हैं, किसी भी उम्र में आपकी याददाश्त को तेज रखने के लिए काम आ सकते हैं।
Credit: canva
विशेषज्ञों का मानना है कि एडवांस्ड एजुकेशल लोगों को मानसिक रूप से सक्रिय रहने की आदत डालकर याददाश्त को मजबूत रखने में मदद कर सकती है। इसलिए हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें।
Credit: canva
आप किसी चीज को सीखने में जितनी अधिक इंद्रियों का उपयोग करेंगे, याददाश्त उतनी अच्छी होगी।
Credit: canva
पॉजिटिव रहें, अच्छा सोचें, ऐसा मानकर चलें कि आपको सब याद है, ये टिप्स सभी आयु समूहों के लिए काम करते हैं।
Credit: canva
कैलेंडर और प्लानर, नक्शे, शॉपिंग लिस्ट, फाइल फोल्डर और एड्रेस बुक नियमित जानकारी को सुलभ रखने में मदद कर सकते हैं। चीजों को आसानी से याद रखने के लिए उन्हें उनके निर्धारित स्थान पर रखने की कोशिश करें।
Credit: canva
अगर आप अच्छी याददाश्त चाहते हैं, तो जो भी सुना, पढ़ा या सोचा है, तो उसे दोहराएं या लिख लें।
Credit: canva
सीखने का और कुछ न भूलने का सबसे अच्छा तरीका है, रिवीजन समय समय पर करें, और जो सीखना चाहते हैं, उसकी प्रैक्टिस बार बार करते चलें।
Credit: canva
किसी नियम, नाम आदि को याद रखने के लिए शब्दों, वाक्यों या कविताओं का इस्तेमाल करें। बिना किसी परेशानी के जानकारी सीखने और याद करने के लिए तुकबंदी वाले शब्दों का भी स्मरणीय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स