Dec 18, 2024

प्लेसमेंट का टूटा रिकॉर्ड, इस कॉलेज में 16500000 का हाईएस्ट पैकेज

Ravi Mallick

इन दिनों देश के टॉप कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हो रहा है।

Credit: IStock/Instagram

IIT कानपुर का प्लेसमेंट

प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

यूपी के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है।

Credit: IStock/Instagram

IIT BHU

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT BHU का नाम देश के टॉप कॉलेज में शामिल है।

Credit: IStock/Instagram

BHU में बना रिकॉर्ड

आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है और एक नया रिकॉर्ड कायम होता नजर आ रहा है।

Credit: IStock/Instagram

शानदार कैंपस प्लेसमेंट

इस साल IIT BHU में प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान औसत पैकेज में पिछले वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है।

Credit: IStock/Instagram

16500000 का प्लेसमेंट

IIT BHU में हाईएस्ट प्लेसमेंट 16500000 रुपये का देखा गया है। जो टॉप मल्टी नेशनल कंपनी की ओर से मिला है।

Credit: IStock/Instagram

शानदार प्लेसमेंट पैकेज

कई छात्रों ने 50 लाख से रुपये 70 लाख रुपये की रेंज में पैकेज हासिल किया।

Credit: IStock/Instagram

30 अप्रैल तक प्लेसमेंट

आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट सीजन का दूसरा चरण जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगा और 30 अप्रैल, 2025 तक जारी रहेगा।

Credit: IStock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंग्रेजी में क्या है पंजाब की सही स्पेलिंग PUNJAB या PANJAB

ऐसी और स्टोरीज देखें