ऐसे खत्म हुई थी मुगलिया सल्तनत, आज के दिन अंग्रेजो ने तोड़ी थी कमर

Neelaksh Singh

Sep 20, 2024

भारत में पहला मुगल शासक

भारत में पहला मुगल शासक बाबर था, जो कि 1526 में भारत आया। उसके बाद उसके वंशजों ने भारत में शासन किया।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

Google से 2.07 cr का पैकेज

भारत में अंतिम मुगल शासक

इसी तरह भारत में अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर द्वितीय था, जिसने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के विरुद्ध हिंदुस्तानियों का साथ दिया था।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

देश का गर्व मोहना सिंह

अंग्रेजों के सामने किया आत्मसमर्पण

1857 में इसी दिन अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को अंग्रेजों की ताकत के आगे आत्मसमर्पण करना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया और नेतृत्व भी ​किया।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

ब्रिटिश मेजर होसॉन

अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर ब्रिटिश मेजर होसॉन ने पकड़ा था।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

17 सितंबर को छोड़ा लालकिला

17 सितंबर को बहादुर शाह जफर को लालकिला छोड़ना पड़ा, जबकि 20 सितंबर को उन्होंने अंग्रेजों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

1857 की क्रांति

बता दें, 1857 की क्रांति ने अंग्रेजों को झकझोर कर रख दिया था। इसके बाद अंग्रेजों ने पुरानी दिल्ली की तीन महीने तक घेराबंदी की।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

अंग्रेजों ने मारना​ किया चुन-चुन कर

अंग्रेजों ने परेशान होकर क्रांति में हिस्सा लेने वाले सभी को जेल में डालना व उन्हें मारना शुरू कर दिया।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

बहादुर शाह जफर के थे 49 बच्चे

बादशाह बहादुर शाह जफर के 49 बच्चे थे, अंग्रेजों से ज्यादातर को चुन चुन कर मार दिया, सिर्फ दो भागने में कामयाब रहे।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

बहादुर शाह जफर की मौत

1857 ही वह साल था जब कि भारत के अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को बर्मा (आज का म्यांमार) में कैद कर रखा गया, जहां उन्हें लकवा पड़ा और उनकी मौत हो गई।

Credit: Meta-AI-TNN-and-Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे बनें होम्योपैथी डॉक्टर, पास करनी होता है ये परीक्षा

ऐसी और स्टोरीज देखें