बोर्ड परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट कैसे लिखते हैं, देखें उनकी कॉपी

Neelaksh Singh

Dec 30, 2024

निबंध लिखने का तरीका

आपने यदि लिखे हुए कंटेंट से संबंधित श्लोक पढ़ा है, तो उसका जिक्र करें, जैसे इस फोटो में किया गया है, ये दर्शाता है आप लिखने में कितने कुशल हैं।

Credit: instagram-and-youtube

औसत से टॉपर बनने का तरीका

पैरा में लिखें कंटेंट

इसके बाद आप सभी हेडिंग को अलग अलग पैरा में कवर करें, हर पैरा के बाद एक लाइन का गैप भी दे सकते हैं, इससे कॉपी खिली हुई दिखेगी।

Credit: instagram-and-youtube

बोर्ड परीक्षा में लिखने का तरीका

अगर आप डायरेक्ट इन डायरेक्ट जैसा कंटेंट कवर कर रहे हैं, तो इस फोटो की तरह​ करें, ताकि कॉपी के आंसर क्लियर और सुंदर दिखाई दे।

Credit: instagram-and-youtube

शॉर्ट आंसर लिखने की ट्रिक

अगर शॉर्ट आंसर लिखना है तो कोशिश करें कि एक पेज पर दो शॉर्ट आंसर कवर करें। जबकि तीसरे शॉर्ट आंसर की शुरुआत उसी पेज पर न करें।

Credit: instagram-and-youtube

वन लाइनर लिखने की ट्रिक

अगर आप वन लाइनर टाइप का कंटेंट कर रहे हैं, तो हर प्वॉइंट को एक लाइन से ज्यादा में कवर करें, लेकिन दो लाइन से ज्यादा कवर न करें, क्योंकि वो वन लाइनर है।

Credit: instagram-and-youtube

हाइलाइट

आप आंसर के सबसे मुख्य भाग को हाइलाइट कर सकते हैं, हाइलाइट करने के लिए उस टेक्स्ट के नीचे लाइन कर सकते हैं।

Credit: instagram-and-youtube

लॉन्ग आंसर लिखने की ट्रिक

लॉन्ग आंसर करते वक्त इस ट्रिक का उपयोग करें, सबसे पहले आंसर नंबर बताएं, फिर पाठ का नाम, राइटर का नाम, सवाल और फिर एक लाइन का गैप देकर आंसर ​लिखें।

Credit: instagram-and-youtube

काट पीट कम करें

कोशिश करें जो लिखने वाले हो उसे पहले अच्छे से सोच लें, ताकि काटपीट का जोखिम कम हो, ये प्वॉइंट जरूरी होता है, इससे कॉपी सुंदर दिखती है।

Credit: instagram-and-youtube

कोटेशन

अगर आप निबंध लेखन के दौरान को​टेशन का प्रयोग कर सकते हैं, तो ये आपकी कॉपी में चार चांद लगा सकता है।

Credit: instagram-and-youtube

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस शहर को कहते हैं भारत का प्रवेश द्वार

ऐसी और स्टोरीज देखें