चाबी घुमाते ही कार कैसे स्टार्ट होती है, जानें क्या है साइंस

Neelaksh Singh

Nov 2, 2024

कार स्टार्ट करने की साइंस

अगर आपके पास कार होती तो ये सवाल जरूर कभी न कभी आया होगा, कि एक से​कंड में कार कैसे स्टार्ट ​होती है।

Credit: canva

https://www.timesnowhindi.com/photos/education/why-pirates-close-his-one-eye-only-check-here-scientific-reason-photo-gallery-114049270

कैसे स्टार्ट होती है कार

जैसे ही आप कार में चाबी लगाकर उसे घुमाते हैं, तो सबसे पहले कार की बैटरी को सिग्नल जाता है।

Credit: canva

कार स्टार्ट की साइंस

अब ये बैटरी इलेक्ट्रिक पावर जनरेट करती है, जिससे स्टारटर चालू हो जाती है और उसका गेयर घूमने लगता है।

Credit: canva

ये है मैकेनिज्म

ये गेयर अपने से बड़े गेयर यानी फ्लाई व्हील से जुड़ी होती है, जैसे ही छोटी गेयर घूमना शुरू करती है, अपने आप बड़ी गेयर भी घूमने लगती है।

Credit: canva

कार स्टार्ट का तरीका

इससे Crank Shaft शुरू हो जाता है और कार के सारे Piston ऊपर नीचे होते लगते हैं। और इसी टाइम टंकी में से फ्यूल इंजन में जाने लगता है।

Credit: canva

कार स्टार्ट और साइंस

इस पिस्टन के ऊपर Spark Plug और दो Walls लगे होते हैं, वॉल वही जगह है जहां से हवा अंदर बाहर जाती है।

Credit: canva

हवा और फ्यूल का कंप्रेसन

जब पहली बार पिस्टन नीचे होता है तो इनटेक वॉल से हवा अंदर आ जाती है और फ्यूल से मिल जाती है, फिर जब पिस्टन ऊपर जाता है तो हवा और फ्यूल कंप्रेस हो जाता है।

Credit: canva

कैसे आती है चिंगारी

अब जैसे ही स्पार्क प्लग से चिंगारी निकलती है, तो पूरा फ्यूल जल जाता है और फोर्स के साथ पिस्टन नीचे आ जाता है।

Credit: canva

कार इंजन स्टार्ट की साइंस

अब जब पिस्टन वापस से उपर जाता है तो ये स्पार्क Walls से बाहर निकल जाती है, और इंजन स्टार्ट हो जाता है।

Credit: canva

इंजन स्टार्ट की साइंस

अब आखिरी में स्टार्टर वाला गेयर बंद हो जाता है और इंजन फ्यूल से चलने लगता है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जन्म के समय बच्चे के रोने की आवाज को क्या कहते हैं, आप भी नहीं जानते

ऐसी और स्टोरीज देखें