एयरक्राफ्ट कैरियर पर बिना रनवे कैसे लैंड करता है फाइटर प्लेन, जानें साइंस

Neelaksh Singh

Dec 26, 2024

एयरक्राफ्ट कैरियर पर कैसे उतरता है फाइटर जेट

लेकिन हेलीकॉप्टर को छोड़ दिया जाए, तो किसी भी प्लेन को उतरने के लिए रनवे की जरूरत होती है।

Credit: canva

एयरक्राफ्ट कैरियर पर कैसे लैंड करता है फाइटर जेट

एयरक्राफ्ट कैरियर पर फाइटर जेट इतनी सुगमता से उतरता है कि पांच सेकंड भी नहीं लगते हैं। ​आखिर क्या है इसके पीछे की साइंस

Credit: canva

क्या होता है एयरक्राफ्ट कैरियर

ये एक बड़ा वॉरशिप होता है, जो सैन्य विमानों के लिए एक अस्थायी एयरबेस के रूप में कार्य करता है।

Credit: canva

एयरक्राफ्ट कैरियर का मुख्य काम

वे विमान को सहारा देने (Support), हथियारबंद करने (Arming), तैनात करने (Deploying) और रिकवरिंग करने के लिए उड़ान डेक (Flight Deck) और हैंगर फैसिलिटी देता है।

Credit: canva

एयरक्राफ्ट कैरियर पर कैसे होती है लड़ाकू विमान की लैंडिंग

Aircraft Carrier पर विमान को रोकने के लिए डेक पर तारों को पकड़ने के लिए टेलहुक (Tailhook) का उपयोग किया जाता है।

Credit: canva

अरेस्टिंग गियर या अरेस्टिंग लैंडिंग

इस प्रणाली को अरेस्टिंग गियर (या Arrested Landing) कहा जाता है, और यह नौसेना विमानन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Credit: canva

पूरा प्रोसेस

पायलट जैसे ही वॉरशिप के पास आने वाला होता है तो वह फाइटर प्लेन का अरेस्ट हुक खोल देता है। दूसरी तरफ डेक पर कुछ खास तरह के केबल होते हैं, जिनमें ये हुक फस जाता है और प्लेन रुक जाता है।

Credit: canva

दुनिया का सबसे महंगी रस्सी का इस्तेमाल

अब इस केबल के बारे में बता दें, ये दुनिया की सबसे महंगी रस्सी होती है,​ जिसे ऐसे मशीनों से ऐसे बनाया जाता है ​कि सैकड़ों किमी की स्पीड से आ रहे प्लेन को 3 या 4 सेकंड में रोक देता है।

Credit: canva

खतरनाक होता है ये काम

लेकिन ये रोमांच खतरों से भी भरा होता है, क्योंकि इसके लिए बहुत ट्रेंड पायलट होना चाहिए, जिसे एक निश्चित गति व ऊंचाई में आना होता है। प्लेन पूरी तरह रुकने के बाद पायलट इसे धीरे धीरे पार्किंग तक ले जाते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: यूपी के इस कॉलेज से करें AI सर्टिफिकेट कोर्स, फीस बेहद कम

ऐसी और स्टोरीज देखें