गंदे पानी में क्यों ज्यादा लगता है करंट, आज तक नहीं पढ़ी ये साइंस

Neelaksh Singh

Oct 11, 2024

पानी में करंट क्यों आता है

पानी में करंट तेजी से फैलता है ये तो हम सब जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि गंदे पानी में करंट ज्यादा तेज लगता है।

Credit: canva

दिव्यकीर्ति सर के तीन बाण

पानी में करंट फैलने का कारण

सबसे पहले ये समझ लीजिए कि पानी में करंट फैलने के लिए केवल पानी की जरूरत नहीं होती है।

Credit: canva

Khan Sir - IQ Level

पानी में करेंट

पानी का गंदा होना भी जरूरी है, यहां गंदे से मतलब मटमैले या काले पानी से नहीं है, बल्कि कई बार साफ दिखने वाला पानी में गंदा हो सकता है।

Credit: canva

पानी में करंट कैसे बनता है

scienceabc.com के अनुसार, पानी में करंट तभी फैलेगा तब पानी में इलेक्ट्रॉन या आयरन की मात्रा ज्यादा होगी।

Credit: canva

पानी में करंट

अगर पानी साफ है या पूरी तरह से शुद्ध है तो इसमें करंट तो फैलेगा लेकिन इसकी डेंसिटी ज्यादा नहीं होगी। यानी इसमें करंट का असर ज्यादा नहीं होगा।

Credit: canva

करंट के फैलने की मात्रा

साफ पानी में करंट इसलिए ज्यादा नहीं असर करता क्योंकि इसमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं। एक और बात, करंट के फैलने की मात्रा अलग अलग हो सकती है। ​

Credit: canva

गंदे पानी में ज्यादा फैलता है करंट

पानी अगर साफ है तो 5 से 10 मीटर तक करंट फैल सकता है। पानी अगर गंदा है तो 20 से 30 मीटर तक करंट फैल सकता है।

Credit: canva

साफ नहीं होता पानी

अब अगर आपको लगता है कि आपको साफ पानी में करंट लग चुका है, तो बता दें, आमतौर पर पानी जो आप देखते हैं, उसमें घुले हुए पदार्थ होते हैं, चाहे वह रसोई के नल से आएं, या शॉवर से, या स्विमिंग पूल या कहीं और से।

Credit: canva

ये है कारण

यह असंभव है कि हम जो भी पानी इस्तेमाल करते हैं वह पूरी तरह से शुद्ध हो, सभी लवणों, खनिजों और अशुद्धियों से मुक्त हो।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​देश में कुल कितने IIM हैं, जानें कौन सा कैंपस सबसे पुराना​

ऐसी और स्टोरीज देखें