Nov 1, 2024

एक लीटर पानी में कितनी बूंद होती है? टॉपर्स को ही पता होगा सही जवाब

Ankita Pandey

जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है।

Credit: Canva

UP Police Constable Result 2024

बेहद दिलचस्प सवाल

ऐसे में आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प सवाल लेकर आए हैं।

Credit: Canva

क्या होगा सही जवाब

अब देखना ये होगा कि क्या आप इस सवाल (GK Quiz) का सही जवाब बता पाते हैं या नहीं।

Credit: Canva

एक लीटर में कितनी बूंद

क्या आप जानते हैं कि एक लीटर पानी में कितनी बूंद होती है?

Credit: Canva

20000 बूंदें

क्वोरा के अनुसार, एक लीटर पानी में लगभग 20,000 बूंदे होती हैं।

Credit: Canva

एक बूंद का आयतन

एक बूंद का आयतन लगभग 0.05 ml होता है। वहीं, एक लीटर में 1000 ml होता है।

Credit: Canva

क्या होगा जवाब

अब यदि 1000 ml को 0.05 ml से डिवाइड करेंगे तो जवाब 20000 आएगा।

Credit: Canva

एक लीटर पानी

इसका मतलब यह हुआ कि 1 लीटर पानी में लगभग 20000 बूंदे होती है।

Credit: Canva

नोट

हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: Singham Again में कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा, एक तो है 11वीं फेल