Jan 25, 2025
वाराणसी हिंदू धर्म में सबसे पवित्र शहरों में से एक है।
Credit: canva
इसे 'बनारस' और 'काशी' भी कहा जाता है।
Credit: canva
कम लोग ही जानते हैं, बनारस को भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है।
Credit: canva
वाराणसी में कई घाट और मंदिर हैं, जिनमें 12 ज्योर्तिलिंग में से एक 'काशी विश्वनाथ मंदिर' सबसे प्रसिद्ध है।
Credit: canva
क्या आप जानते हैं बनारस में कुल कितने घाट हैं, और क्यों इतनी ज्यादा मात्रा में बनवाए गए घाट, आइये जानें
Credit: canva
varanasi.nic.in के अनुसार, वाराणसी के घाट गंगा नदी के किनारे कई किमी तक में फैले हुए हैं।
Credit: canva
कुछ साइट्स पर 84 घाट बताए गए हैं, जबकि varanasi.nic.in के अनुसार, वाराणसी में 88 घाट हैं।
Credit: canva
इनमें में ज्यादातर घाट स्नान और पूजा समारोह के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
Credit: canva
केवल दो घाट ही ऐसे हैं, जिसे विशेष रूप से श्मशान स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स