2024 में कितने बने IAS, IPS, जानें कैसे मिलती है ये रैंक

Neelaksh Singh

Dec 31, 2024

आईएएस या आईपीएस

ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना होता है ग्रेजुएशन पूरा करके यूपीएससी परीक्षा पास करना और आईएएस या आईपीएस जैसी रैंक हासिल करना।

Credit: Canva-and-TNN

मन से कोशिश करना अपने हाथ

कई छात्रों ने इस साल यूपीएससी पास करने की कोशिश की होगी, इनमें से बहुत से लोगों को सफलता नहीं मिली होगी।

Credit: Canva-and-TNN

'कुछ न होगा तो अनुभव होगा'

कोशिश करना अपने हाथ में होता है, लेकिन ये 100 प्रतिशत सच है 'कुछ न होगा तो अनुभव होगा'

Credit: Canva-and-TNN

अनुभव सफलता में करता है मदद

और इसी अनुभव की मदद वे छात्र अगली कोशिश या तैयारी को और मजबूत करते हैं, जिससे सफल होने की उनकी संभावना और बढ़ जाती है।

Credit: Canva-and-TNN

200 आईपीएस

अगर इस साल यानी 2024 के डेटा की बात करें, तो भारतीय पुलिस सेवा में तकरीबन 200 आईपीएस अधिकारी बने हैं।

Credit: Canva-and-TNN

180 आईएएस

इस साल 180 युवाओं का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस पद के लिए किया गया है।

Credit: Canva-and-TNN

UPSC CSE 2024 Topper

यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी। वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरे और अनन्या रेड्डी को तीसरा स्थान मिला था।

Credit: Canva-and-TNN

आईएएस बनने के लिए रैंक

सिविल सेवा परीक्षा में IAS और IPS रैंक पाने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग रैंक लानी होती है।

Credit: Canva-and-TNN

कैसे तय होती है रैंक

यह रैंक हर साल परीक्षा के रिजल्ट, वैकेंसी नंबर, रिजर्वेशन की स्थिति और सर्विस की प्रेफरेंस के आधार पर तय होती है।

Credit: Canva-and-TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: संस्कृत में हैप्पी न्यू ईयर को क्या कहते हैं, बताने वाला कहलाएगा ज्ञानी

ऐसी और स्टोरीज देखें