Dec 31, 2024
ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना होता है ग्रेजुएशन पूरा करके यूपीएससी परीक्षा पास करना और आईएएस या आईपीएस जैसी रैंक हासिल करना।
Credit: Canva-and-TNN
कई छात्रों ने इस साल यूपीएससी पास करने की कोशिश की होगी, इनमें से बहुत से लोगों को सफलता नहीं मिली होगी।
Credit: Canva-and-TNN
कोशिश करना अपने हाथ में होता है, लेकिन ये 100 प्रतिशत सच है 'कुछ न होगा तो अनुभव होगा'
Credit: Canva-and-TNN
और इसी अनुभव की मदद वे छात्र अगली कोशिश या तैयारी को और मजबूत करते हैं, जिससे सफल होने की उनकी संभावना और बढ़ जाती है।
Credit: Canva-and-TNN
अगर इस साल यानी 2024 के डेटा की बात करें, तो भारतीय पुलिस सेवा में तकरीबन 200 आईपीएस अधिकारी बने हैं।
Credit: Canva-and-TNN
इस साल 180 युवाओं का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस पद के लिए किया गया है।
Credit: Canva-and-TNN
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी। वहीं, अनिमेष प्रधान दूसरे और अनन्या रेड्डी को तीसरा स्थान मिला था।
Credit: Canva-and-TNN
सिविल सेवा परीक्षा में IAS और IPS रैंक पाने के लिए उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग रैंक लानी होती है।
Credit: Canva-and-TNN
यह रैंक हर साल परीक्षा के रिजल्ट, वैकेंसी नंबर, रिजर्वेशन की स्थिति और सर्विस की प्रेफरेंस के आधार पर तय होती है।
Credit: Canva-and-TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स