Nov 12, 2024
Credit: Istock
NIRF Ranking में भी पिछले कई सालों से एम्स दिल्ली ही टॉप पर है। एम्स दिल्ली का नाम भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में पहले नंबर पर आता है।
दुनिया के 100 टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में एम्स दिल्ली को रैंक 52 प्राप्त है।
एम्स दिल्ली में MBBS में दाखिला नीट यूजी स्कोर के माध्यम से होता है। NEET Exam में 100 और 99 परसेंटाइल वालों को ही यहां दाखिला मिल पाता है।
टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने वालों को ही पहली काउंसलिंग में यहां एडमिशन मिलता है।
एम्स दिल्ली में MBBS की कुल 132 सीटें हैं। पहले यहां 125 सीटें थीं। इनमें सभी कैटेगरी के लिए सीटें बांटी गई हैं।
Open PWD के लिए 3, जनरल ईडब्लूएस के 11, ओबीसी के 32, एससी के लिए 18 और एसटी के लिए 9 सीटें हैं।
एम्स दिल्ली में विदेशी छात्रों के लिए एमबीबीएस की सीटें हाल ही में बढ़ाई गईं हैं। यहां अब 7 विदेशी छात्र मेडिकल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स