भारत में कुल कितने नेशनल हाईवे हैं, जानें कौन सा है सबसे लंबा और छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग

कुलदीप राघव

Jun 15, 2023

राष्ट्रीय राजमार्ग क्या होता है

जो हाईवे या सड़क एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ते हैं, वो नेशनल हाईवे कहलाते हैं। इनके माइलस्टोन पर पीले रंग की पट्टी लगी होती है।

Credit: BCCL/Pixabay

भारत में कितने नेशनल हाईवे

भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की संख्या 200 से अधिक है। साथ इनकी लंबाई लगभग 70 हजार 548 किलोमीटर है।

Credit: BCCL/Pixabay

सबसे लंबा नेशनल हाईवे

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (National Highway 44, NH 44) भारत का सबसे लम्बा राजमार्ग है। यह उत्तर में श्रीनगर से आरम्भ होकर दक्षिण में कन्याकुमारी में समाप्त होता है।

Credit: BCCL/Pixabay

नेशनल हाईवे 1

राष्ट्रीय राजमार्ग 1 (National Highway 1) भारत का एक राष्ट्रीय राजमार्ग है। यह जम्मू और कश्मीर व लद्दाख़ क्षेत्रों में स्थित है और लेह को बारामूला से जोड़ता है।

Credit: BCCL/Pixabay

सबसे छोटा नेशनल हाईवे

सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH 47A (5.9 किमी) है जो कोच्चि शहर के मारकुंड के कुंदनूर जंक्शन को विलिंग्डन द्वीप में कोच्चि बंदरगाह से जोड़ता है।

Credit: BCCL/Pixabay

NH 2

दिल्ली से कोलकाता (मथुरा और वाराणसी के रास्ते) तक जाने वाले नेशनल हाईवे को NH 2 के नाम से जाना जाता है।

Credit: BCCL/Pixabay

दूसरा सबसे लंबा नेशनल हाईवे

एनएच 27 (3507 किमी) एनएच44 के बाद, एनएच 27 भारत का दूसरा सबसे लंबा राजमार्ग है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 3,507 किलोमीटर लंबा है।

Credit: BCCL/Pixabay

दुनिया का सबसे लंबा राजमार्ग

पैन अमेरिकन राजमार्ग दुनिया के सबसे लंबे राजमार्गों में पहले नंबर पर आता है।

Credit: BCCL/Pixabay

दुनिया की सबसे बड़ी सड़क

48,000 किलोमीटर में उत्तरी अमेरिका को दक्षिण अमेरिका से जोड़ने वाला पैन अमेरिकन हाईवे दुनिया का सबसे लंबा हाईवे है।

Credit: BCCL/Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पिता वकील-मां थानेदार, 24 साल की बेटी UPSC में 30वीं रैंक लाकर बनी IAS

ऐसी और स्टोरीज देखें