Jan 8, 2025

कुंभ मेला कितने प्रकार का होता है, देखें GK के ट्रिकी सवाल जवाब

Ravi Mallick

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक महाकुंभ मेला लगने जा रहा है।

Credit: Twitter

नेहा बिना कोचिंग कैसे बनीं IPS

करोड़ों की भीड़

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में इस साल 40 से 45 करोड़ की भीड़ होने की आशंका है।

Credit: Twitter

कुंभ से जुड़े सवाल

कुंभ मेला से जुड़े सवाल आने वाली परीक्षाओं में GK और करेंट अफेयर्स में पूछे जा सकता है। ऐसे ही कुछ सवाल के जवाब यहां देखें।

Credit: Twitter

कितने प्रकार का कुंभ मेला?

प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला चार प्रकार का होता है।

Credit: Twitter

कौन-कौन सा कुंभ मेला?

कुंभ मेला (4 वर्ष में एक बार), अर्ध कुंभ मेला 6 वर्ष में एक बार, पूर्ण कुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार और महाकुंभ मेला 144 वर्ष में एक बार।

Credit: Twitter

76वें जिले का नाम क्या है?

उत्तर प्रदेश में चार महीने के लिए नया जिला बनाया गया। इस 76वें जिले का नाम महाकुभ मेला हैय़

Credit: Twitter

76वें जिला के डीएम कौन है?

यूपी के मशहूर आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को 76वें जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है।

Credit: Twitter

महाकुंभ जिले में कितने तहसील है?

नए 76वें जिले में 4 तहसील हैं। इसमें सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील काे शामिल किया गया है।

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सबसे बड़ा गुड़ उत्पादक राज्य कौन सा है, पूरे देश का करता है मुंह मीठा

ऐसी और स्टोरीज देखें