Jan 8, 2025
Credit: Twitter
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ में इस साल 40 से 45 करोड़ की भीड़ होने की आशंका है।
कुंभ मेला से जुड़े सवाल आने वाली परीक्षाओं में GK और करेंट अफेयर्स में पूछे जा सकता है। ऐसे ही कुछ सवाल के जवाब यहां देखें।
प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला चार प्रकार का होता है।
कुंभ मेला (4 वर्ष में एक बार), अर्ध कुंभ मेला 6 वर्ष में एक बार, पूर्ण कुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार और महाकुंभ मेला 144 वर्ष में एक बार।
उत्तर प्रदेश में चार महीने के लिए नया जिला बनाया गया। इस 76वें जिले का नाम महाकुभ मेला हैय़
यूपी के मशहूर आईएएस अधिकारी विजय किरण आनंद को 76वें जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है।
नए 76वें जिले में 4 तहसील हैं। इसमें सदर, सोरांव, फूलपुर व करछना तहसील काे शामिल किया गया है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स