Nov 13, 2024
आपने कार और बाइक के माइलेज के बारे में सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने जहाज के माइलेज के बारे में सोचा है।
Credit: Pixabay/Instagram
जहाज में ईंधन के रूप में एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ का इस्तेमाल होता है।
Credit: Pixabay/Instagram
एक विमान कितना माइलेज देता है, ये सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिया जाता है। इसलिए आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि विमान कितना माइलेज देता है।
Credit: Pixabay/Instagram
भारी भरकम हवाई जहाज एक किलोमीटर चलने में कितना इंधन इस्तेमाल करता है, इसका जवाब जानकर आपको जरूर हैरानी होगी।
Credit: Pixabay/Instagram
एक रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग 747 के जैसे विमान 1 लीटर में 0.8 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। यह विमान 12 घंटे के सफर के दौरान 172,800 लीटर का इंधन खर्च करता है।
Credit: Pixabay/Instagram
बोइंग 747 विमान 10-घंटे की उड़ान के दौरान 36,000 गैलन (150,000 लीटर) ईंधन का इस्तेमाल सकता है। बोइंग 747 प्लेन में लगभग 5 गैलन ईंधन प्रति मील (12 लीटर प्रति किलोमीटर) जलता है।
Credit: Pixabay/Instagram
बोइंग 747 एक किलोमीटर में 12 लीटर इंधन खर्च करता है। सीधा सा मतलब है कि ये विमान 500 यात्रियों को 12 लीटर इंधन में लगभग 1 किलोमीटर का सफर कराता है।
Credit: Pixabay/Instagram
बोइंग 747 विमान एक कार्गो परिवहन और विशाल व्यावसायिक विमान है। इसे जंबो जेट या आसमान की रानी भी कहा जाता है।
Credit: Pixabay/Instagram
भारतीय बाजार में हवाई जहाज के ईंधन की कीमत एक लाख 12 हजार रुपये किलो लीटर से ज्यादा है।
Credit: Pixabay/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स