कितना माइलेज देता है हवाई जहाज, एक लीटर फ्यूल में जाता है कितनी दूर

Kuldeep Raghav

Nov 13, 2024

हवाई जहाज का माइलेज

आपने कार और बाइक के माइलेज के बारे में सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने जहाज के माइलेज के बारे में सोचा है।

Credit: Pixabay/Instagram

हवाई जहाज फ्यूल

जहाज में ईंधन के रूप में एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ का इस्तेमाल होता है।

Credit: Pixabay/Instagram

जानें माइलेज

एक विमान कितना माइलेज देता है, ये सवाल अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिया जाता है। इसलिए आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि विमान कितना माइलेज देता है।

Credit: Pixabay/Instagram

हो जाएंगे हैरान

भारी भरकम हवाई जहाज एक किलोमीटर चलने में कितना इंधन इस्तेमाल करता है, इसका जवाब जानकर आपको जरूर हैरानी होगी।

Credit: Pixabay/Instagram

1 लीटर में 0.8 किलोमीटर

एक रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग 747 के जैसे विमान 1 लीटर में 0.8 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। यह विमान 12 घंटे के सफर के दौरान 172,800 लीटर का इंधन खर्च करता है।

Credit: Pixabay/Instagram

10-घंटे की उड़ान के दौरान 36,000 गैलन (150,000 लीटर) ईंधन

बोइंग 747 विमान 10-घंटे की उड़ान के दौरान 36,000 गैलन (150,000 लीटर) ईंधन का इस्तेमाल सकता है। बोइंग 747 प्लेन में लगभग 5 गैलन ईंधन प्रति मील (12 लीटर प्रति किलोमीटर) जलता है।

Credit: Pixabay/Instagram

एक किलोमीटर में 12 लीटर इंधन

बोइंग 747 एक किलोमीटर में 12 लीटर इंधन खर्च करता है। सीधा सा मतलब है कि ये विमान 500 यात्रियों को 12 लीटर इंधन में लगभग 1 किलोमीटर का सफर कराता है।

Credit: Pixabay/Instagram

बोइंग 747 विमान

बोइंग 747 विमान एक कार्गो परिवहन और विशाल व्यावसायिक विमान है। इसे जंबो जेट या आसमान की रानी भी कहा जाता है।

Credit: Pixabay/Instagram

हवाई जहाज के ईंधन की कीमत

भारतीय बाजार में हवाई जहाज के ईंधन की कीमत एक लाख 12 हजार रुपये किलो लीटर से ज्यादा है।

Credit: Pixabay/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​जीवन जीने की कला सिखाते हैं दलाई लामा के ये कोट्स, छात्र बांध ले गांठ​

ऐसी और स्टोरीज देखें