Sep 25, 2024

एक लीटर दूध में कितना पनीर निकलता है? नहीं जानते होंगे आप

Ravi Mallick

Paneer (9प्रतियोगिता परीक्षा

प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज एक ऐसा सेक्शन है जिसमें कही से भी सवाल पूछे जा सकते हैं।

Credit: Istock

ट्रिकी सवाल

प्रतियोगिता परीक्षाओं में अक्सर रोजाना के इस्तेमाल से जुड़ी चीजों से सवाल पूछकर फंसाया जाता है।

Credit: Istock

इंटरव्यू में अनोखे सवाल

लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड में कभी-कभी अनोखे सवाल पूछे जाते हैं।

Credit: Istock

1 लीटर दूध में कितना पनीर

दूध का बना आइटम पनीर हर घर से लेकर पार्टी तक का रौनक होता है।

Credit: Istock

पनीर कैसे निकलता है?

1 लीटर दूध में 4 चम्मच विनिगर या फिर नींबू या फिर छेने का पानी मिलाकर पनीर बना सकते हैं।

Credit: Istock

सॉफ्ट पनीर

महज एक लीटर दूध से आप घर पर डेरी जैसा सॉफ्ट पनीर बना सकते हैं।

Credit: Istock

कितना निकलेगा पनीर?

दूध अच्छा होने पर 1 लीटर दूध से 200 से 250 ग्राम पनीर निकाला जा सकता है।

Credit: Istock

भैंस और गाय का दूध

हालांकि पनीर की मात्रा निर्धारित करना मुश्किल है, क्योंकि भैंस और गाय के दूध में काफी अंतर हो जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की पहली ट्रेन कब चली थी, कितनी दूरी का था सफर

ऐसी और स्टोरीज देखें