Oct 27, 2024

कितनी होती है प्राइवेट जेट उड़ाने वाले पायलट की सैलरी, मिलते हैं इतने रुपये

Aditya Singh

जहाज उड़ाने का सपना

आज भी आसमान में जहाज उड़ते हुए देख बच्चों का सपना पायलट बनने का होता है।

Credit: Istock

पायलट बनने के दो तरीके

भारत में पायलट बनने के तो दरीके होते हैं। पहला सिविल एविएशन के जरिए और दूसरा इंडियन डिफेंस फोर्स के जरिए आप पायलट बन सकते हैं।

Credit: Istock

सिविल एविएशवशन पायलट

सिविल एविएशन पायलट कमर्शियल एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर को बिजनेस के लिए उड़ाते हैं।

Credit: Istock

कैसे बनते हैं पायलट

कमर्शियल पायलट बनने के लिए अभ्यर्थी 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही फ्लाइंग या ट्रेनिंग स्कूल ज्वाइन करना होता है।

Credit: Istock

लेना पड़ता है लाइसेंस

बता दें सिविल एविएशन पायलट को डीजीसीए यानी Directorate General Of Civil Aviation (DGCA) लाइसेंस देता है। यह नियम प्राइवेट जेट उड़ाने वाले पायलट के लिए भी लागू होता है।

Credit: Istock

कितनी होती है प्राइवेट जेट उड़ाने वाले की सैलरी

ऐसे में अधिकतर लोगों का सवाल रहता है कि प्राइवेट जेट उड़ाने वाले पायलट की सैलरी कितनी होती है और इन्हें क्या क्या सुविधाएं मिलती हैं।

Credit: Istock

एय़रलाइंस पर निर्भर

बता दें प्राइवेट जेट के पायलट की सैलरी अधिक होती है। हालांकि यह एयरलाइंस पर निर्भर करता है।

Credit: Istock

इतनी होती है शुरुआती सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एयर इंडिया के पायलट की शुरुआती सैलरी कम से 1-1.5 लाख रुपये होती है। हालांकि इसकी कोई आधकारिक पुष्टि नहीं है।

Credit: Istock

मिलती हैं ये सुविधाएं

इसके अलावा पायलट को तमाम तरह के अलाउंस व अन्य विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूरज सा चमकना है तो घोलकर पी जाएं संस्कृत के ये श्लोक, मिलेगी सफलता

ऐसी और स्टोरीज देखें