​IAS के लिए कितनी रैंक चाहिए, जानें UPSC क्रैक करने के बाद कैसे तय होता है पद​

Apr 14, 2025

​IAS के लिए कितनी रैंक चाहिए, जानें UPSC क्रैक करने के बाद कैसे तय होता है पद​

Ankita Pandey
​​IAS बनने का सपना​

​​​IAS बनने का सपना​​



​देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं।


Credit: Instagram

​​लोगों के मन में सवाल​

​​​लोगों के मन में सवाल​​



​ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल आना लाजमी है कि आखिर UPSC क्रैक करने के बाद IAS का पद कैसे मिलता है?



Credit: Instagram

​​नहीं होती कोई रैंक​

​​​नहीं होती कोई रैंक​​




​सबसे पहले ये जान लें कि यूपीएससी की ओर से IAS, IPS या IFS पदों के लिए कोई पूर्व निर्धारित रैंक नहीं होती है।


Credit: Instagram

​​​कैसे तय होती है रैंकिंग​​




​IAS, IPS या IFS का पद वैकेंसी, कट ऑफ और अभ्यर्थियों के प्रेफरेंस पर निर्भर करता है।


Credit: Instagram

You may also like

बिना कोचिंग हासिल की थी 9वीं रैंक, अब दु...
​जब कोई रास्ता न दिखे तो गांठ बांध लें भ...

​​​इन बातों पर करता है निर्भर​​


​जैसे कि कुल कितने पद और कितने अभ्यर्थी हैं। कितना कट ऑफ गया और कितने लोगों ने किस पद के लिए प्राथमिकता भरी है।


Credit: Instagram

​​​​अलग अलग प्रेफरेंस​​



​मान लीजिए कि टॉप रैंक वाले लोगों की प्रेफरेंस अगर IAS की जगह कोई दूसरी हो, तो ऐसे मेरिट में थोड़ा पीछे रहे लोग अगर अपना प्रेफरेंस IAS रखते हैं तो उन्हें पोस्ट मिल सकती है।


Credit: Instagram

​​​​किस रैंक पर कौन सी पोस्ट​​



​इन पदों के ��िए पिछले सालों की रैंक के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि किस रैंक तक लाने पर आपको कौन सी पोस्ट मिल सकती है।


Credit: Instagram

​​​सामान्य वर्ग की रैंक​​




​आमतौर पर सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को IAS बनने के लिए टॉप 75 - 80 रैंक के भीतर होना जरूरी है।



Credit: Instagram

​​​आरक्षित वर्ग की रैंक​​



​वहीं, ओबीसी/EWS वर्ग के कैंडिडेट्स की रैंकिंग कम से कम 300 और एससी/एसटी की रैंकिंग 450 के अंदर होनी चाहिए।



Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिना कोचिंग हासिल की थी 9वीं रैंक, अब दुल्हन बनकर छाईं IFS अपाला मिश्रा

ऐसी और स्टोरीज देखें