महाराणा प्रताप कितने लंबे थे, इतने किलो था उनके भाले का वजन

Kuldeep Raghav

Jan 19, 2025

महाराणा प्रताप

महाराणा प्रताप मेवाड़ के महान हिंदू शासक थे। सोलहवीं शताब्दी के राजपूत शासकों में महाराणा प्रताप ऐसे शासक थे, जो अकबर को लगातार टक्कर देते रहे।

Credit: Instagram

वीरता की प्रतिमूर्ति

वीरता, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम की पराकाष्‍ठा, मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मेवाड़ की आज पुण्यतिथि है।

Credit: Instagram

इतना वजन लेकर लड़ते थे

महाराणा प्रताप 208 किलो का वजन लेकर लड़ते थे।

Credit: Instagram

72 किलो का कवच

उनके छाती का कवच 72 किलो का था। युद्ध में उनके पास एक भाला और तलवार रहती थीं।

Credit: Instagram

कितने बलशाली थे महाराणा

208 किलो का वजन लेकर यद्ध करने वाला वीर कितना बलशाली होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Credit: Instagram

कितनी थी लंबाई

महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो और लम्बाई 7 फीट 5 इंच थी।

Credit: Instagram

81 किलो का भाला

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनका भाला 81 किलो वजन का था।

Credit: Instagram

गजब के योद्धा

महाराणा प्रताप ऐसे वीर थे कि दुश्मन भी उनके युद्ध-कौशल के कायल थे।

Credit: Instagram

प्रिय घोड़ा चेतक

महाराणा प्रताप का प्रिय घोड़ा चेतक था और हल्दी घाटी का युद्ध एक तरह से चेतक ने भी लड़ा।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पाकिस्तान आर्मी में हिंदू और सिख सैनिक कितने हैं, जानकर भन्ना जाएगा माथा

ऐसी और स्टोरीज देखें