Jun 4, 2023
कैसे पटरी से उतर जाती है ट्रेन, जानें क्या है ट्रैक बदलने का पूरा प्रोसेस
Aditya Singh
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया है।
Credit: istock
ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 238 लोगों की जान चली गई, वहीं करीब 900 लोग घायल हैं।
Credit: istock
ऐसे में अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि, आखिर ट्रेन कैसे पटरी से उतर जाती है।
Credit: istock
ट्रेन के पटरी से उतरने के कई कारण होते हैं।
Credit: istock
अक्सर रेलवे ट्रैक में खराबी या स्विच में गड़बड़ी के कारण ऐसा होता है।
Credit: istock
बता दें दो पटरियों के बीच एक स्विच होता है, इस स्विच की मदद से पटरियां आपस में जुड़ती हैं।
Credit: istock
इसके जरिए ट्रेन का ट्रैक बदला जाता है।
Credit: istock
इससे पहले लोको पायलट को कंट्रोल रूम से निर्देश दिया जाता है।
Credit: istock
इसके पटरियों के बीच लगे स्विच ट्रेन के डायरेक्टशन को दाईं या बाईं ओर मोड़ते हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भारत के इस शहर में है हीरे की सबसे बड़ी खान, मात्र 100 से 200 रुपये में लाखों का डायमंड
ऐसी और स्टोरीज देखें