प्रश्न एक बार सुनने में आसान लगता है, लेकिन जवाब देना बहुत मुश्किल भरा हो सकता है। और ऐसे सवालों का जवाब जल्दी नहीं बल्कि सोचकर ही देना चाहिए।
Credit: canva
अपनी दो कमिया गिनाइए
दृष्टि आईएएस के एक मॉक इंटरव्यू में साक्षात्कारकर्ता ने अपना अंतिम सवाल पूछा कि जाते जाते अपनी दो कमिया गिना जाइये।
Credit: canva
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल
बता दें, इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कॉमन सवालों में से यह एक है। अगर आप अपनी कमी नहीं बताते हैं, तो यह गलत छवि बना सकता है, क्योंकि सभी भी खूबियां व कमियां होती हैं।
Credit: canva
खूबियों के साथ कमियां भी सोचें
इसलिए किसी भी प्रकार का इंटरव्यू हो, हमेशा अपनी खूबियों के साथ कमियां भी सोचकर रखिए, ताकि आंसर देते वक्त ज्यादा समय न लें।
Credit: canva
कैसी बताएं कमी
ध्यान रहे, कमी ऐसी नहीं बतानी होती है, जिससे आपको नौकरी मिलने का अवसर बंद हो जाए। वास्तव में यहां इस बात को परखा जाता है, कि आप आंसर क्या करते हैं।
Credit: canva
इन जवाबों से बचें
मान लीजिए आपने कहा मैं ओवरटाइम नहीं कर सकता, या छुट्टी पर काम नहीं कर सकता, तो ऐसे जवाबों से समर्पण भाव नहीं दिखेगा।
Credit: canva
अपनी कमी बताइये
लेकिन अगर आप कहते हैं कि मैं एक बार असाइनमेंट लेने के बाद उसे कम्प्लीट किए बिना नहीं छोड़ सकता, तो यह आपकी सकारात्मक कमी कहलाएगी, जो कि नौकरी के दावे को मजबूत करेगी।
Credit: canva
जवाब
फिलहाल इस मॉक टेस्ट में उम्मीदवार ने कहा मुझे डांस और अंग्रेजी कम्युनिकेशन अच्छी लगती है, लेकिन दोनों में बेस्ट होना चाहता हूं, इसलिए लगातार इसे सुधारने की कोशिश कर रहा हूं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कब जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, पास होने के लिए इतने मार्क्स