कितनी होती है रेलवे में ALP की सैलरी, जानें हाथ में कितना आता है पैसा

नीलाक्ष सिंह

Feb 29, 2024

कैसे बनते हैं लोको पायलट

यह तो आप जानते होंगे कि लोको पायलट सीधे नहीं बना जा सकता है, पहले असिस्टेंट लोको पायलट बनना होता है।

Credit: canva

35 बार फेल, फिर ऐसे बनें IAS

असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है

हाल ही में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (ALP) के लिए आवेदन विंडो को बंद किया गया है। क्या आप जानते हैं ALP को कितनी सैलरी मिलती है।

Credit: canva

March School Holiday List 2024

पहले पूरी करनी होगी ट्रे​निंग

सबसे पहले यह जानिये कि चयन होने के बाद उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती है, प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ALP पोस्ट मिलती है।

Credit: canva

मालगाड़ी से होगी शुरुआत

ALP पोस्ट मिलने के बाद तुरंत पैसेंजर ट्रेन चलाने को नहीं मिलेगी, बल्कि पहले मालगाड़ी चलाने का काम दिया जाएगा।

Credit: canva

7वें वेतन आयोग के तहत मिलेगी सैलरी

रेलवे भर्ती पोस्ट 7वें वेतन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार, ALP की सैलरी तय की जाती है।

Credit: canva

असिस्टेंट लोको पायलट की सैलरी कितनी है

शुरुआती बेसिक सैलरी 19900 रुपये होगी, रही बात हाथ में कितना आता है पैसा? तो बता दें, कि 24 से 34 हजार रुपये के बीच हाथ में पैसा आ सकता है।

Credit: canva

​असिस्टेंट लोको पायलट को कितनी मिलता है ग्रेड पे

असिस्टेंट लोको पायलट को 1900 रुपये ग्रेड पे मिलता है।

Credit: canva

सैलरी के अलावा अन्य सुविधाएं

बेसिक सैलरी के अलावा डियरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, पेंशन व ग्रेजुएटी, सरकारी छुटियां व हॉलिडे, इंश्योरेंस कवरेज व अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।

Credit: canva

कैसे होता है ALP का चयन

ALP के चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है, इसके बाद सीबीएटी, डीवी और अंत में मेडिकल परीक्षण भी होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दीपिका से ज्यादा पढ़े लिखे हैं रणवीर सिंह, जानें किस कॉलेज से हैं पास आउट

ऐसी और स्टोरीज देखें