Jan 14, 2025
Credit: Istock
कॉर्पोरेट इंडस्ट्री में प्रोफेशनल बनने के लिए इंग्लिश का चलन ज्यादा है। इसके लिए कई कॉलेज पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स कराते हैं।
प्रोफेशनल बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है सिर्फ आगे की स्लाइड्स में बताए गए इंग्लिश के कुछ शब्दों का सही इस्तेमाल करना सीख जाएं।
Constantly शब्द का इस्तेमाल लगातार या निरंतर के लिए कर सकते हैं। इसका मतलब है बिना रुके या बार-बार।
इंग्लिश का शब्द Suddenly आप अचानक घटने वाली घटनाओं के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत तेजी से कोई काम होने पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Specially शब्द का इस्तेमाल किसी खास कारण के लिए कर सकते हैं। जैसे मैं स्पेशली आपसे मिलने आया हुं।
Originally शब्द का इस्तेमाल किसी चीज की शुरुआत के लिए कर सकते हैं। जैसे- ये बिल्डिंग ओरिजिनली मेरे दादा जी की है।
प्रोफेशनल पोस्ट पर आप आप किसी को गाइड करने के लिए या नियमित रहने के लिए As Per Rule का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Make Sure का इस्तेमाल पक्का कर लेना या पूरी तरह से निश्चित करने के लिए कर सकते हैं। जैसे Make Sure कि ट्रेन कौन से प्लेटफॉर्म से जाएगा।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स